होटल में जाने पर क्या आपको भी फेस करना पड़ती है रुबीना दिलैक जैसी यह परेशानी, वीडियो देख कहेंगे 'अरे ऐसा तो हमारे साथ भी हुआ था'

रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वह होटल के कमरे में हैं और एक परेशानी से जूझती नजर आ रही हैं.

होटल में जाने पर क्या आपको भी फेस करना पड़ती है रुबीना दिलैक जैसी यह परेशानी, वीडियो देख कहेंगे 'अरे ऐसा तो हमारे साथ भी हुआ था'

रुबीना दिलैक के इस वीडियो से तुरंत हो जाएंगे कनेक्ट

खास बातें

  • टीवी एक्ट्रेस हैं रुबीना दिलैक
  • बिग बॉस 14 की रह चुकी हैं विनर
  • अर्ध फिल्म में नजर आई थीं रुबीना दिलैक
नई दिल्ली:

रुबीना दिलैक अपनी एक्टिंग के लिए खास तौर पर पहचाना जाता है. टीवी की शक्ति के नाम से मशहूर रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विजेता भी रही हैं. शो में उनको फैन्स का जबरदस्त सपोर्ट मिला था और इसी बूते उन्होंने जीत भी हासिल की थी. इसके अलावा रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह फैन्स के साथ मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब रुबीना दिलैक ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वह भी होटल में उसी तरह की परेशानी से जूझ रही हैं, जिससे अकसर होटल में जाने वाले अधिकतर लोग झेलते हैं. (वीडियो के लिए यहां क्लिक करें)

रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वह होटल के कमरे में हैं और रजाई से जूझ रही हैं. अकसर होटलो में कम्बल या रजाई को गद्दे के नीचे फंसाया जाता है. अब अकसर होता यह है कि हम आराम करते समय इसे ऊपर खींचना चाहते हैं, लेकिन पूरा जोर लगाकर भी यह ऊपर आता नहीं है. ऐसी ही कुछ परेशानी से रुबीना दिलैक भी जूझ रही हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'यह संघर्ष एक असली है.' इस तरह उनके इस वीडियो को फैन्स का बहुत प्यार मिल रहा है और वह खूब कमेंट भी कर रहे हैं. 

रुबीना दिलैक के इस वीडियो पर फैन्स के खूब कमेंट आ रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'हम आपके प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रहे हैं रूबी.' वहीं एक दूसरा कमेंट आया है जिसमें कहा गया है कि मुझे समझ नहीं आया लेकिन आप काफी क्यूट लग रही हैं. बिग बॉस 14 जीतने के बाद रुबीना दिलैक फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 और झलक दिखला जा 10 में भी नजर आ चुकी हैं. उनकी फिल्म अर्ध भी कुछ समय पहले रिलीज हुई थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट के दूसरे दिन प्रियंका-निक, गौरी-सुहाना-आर्यन ने जलवा बिखेरा