विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2025

ICU से बाहर आईं दीपिका कक्कड़, मिली बेटे रुहान से, शोएब इब्राहिम ने लिवर ट्यूमर की सर्जरी के बाद दिया अपडेट

शोएब इब्राहिम ने हाल ही में फैंस को वाइफ दीपिका कक्कड़ के लिवर कैंसर सर्जरी के बाद रिकवरी अपडेट फैंस के साथ शेयर किया है. 

ICU से बाहर आईं दीपिका कक्कड़, मिली बेटे रुहान से, शोएब इब्राहिम ने लिवर ट्यूमर की सर्जरी के बाद दिया अपडेट
Dipika Kakar Is Out Of ICU: दीपिका कक्कड़ आईसीयू से आ गई हैं बाहर
नई दिल्ली:

दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने हाल ही में एक्ट्रेस के टेनिस साइज बॉल के आकार के लिवर ट्यूमर होने की जानकारी दी थी. वहीं इसके बाद दीपिका कक्कड़ ने एक नए पोस्ट में बताया कि उन्हें स्टेज 2 घातक लिवर कैंसर है, जिसके बाद फैंस को उनकी चिंता होने लगी. हालांकि शोएब इब्राहिम एक्ट्रेस की हेल्थ से जुड़ा अपडेट शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच शोएब ने अपने नए यूट्यूब व्लॉग में जानकारी दी है कि लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ आईसीयू से बाहर आ गई हैं और उन्होंने बताया कि कैसे 3 दिन उनके बेटे रुहान के लिए मुश्किल रहे. 

शोएब व्लॉग में कहते हैं, साढ़े 8 बजे मैं दीपिका ओटी में छोड़ के आया और साढ़े ग्यारह बजे वो बाहर निकली. मैं उससे मिला, वो भी डायरेक्ट आईसीयू में जब उसे शिफ्ट किया. 6 या 7 बजे के बाद मैं पैनिक होने लगा और सबने घर पर भी पैनिक करने लगे. अंदर से कोई बाहर नहीं आ रहा था और एक घर में होता है ना कि घर में किसी के कभी ऐसे इतनी लंबी सर्जरी देखी नहीं थी. 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

आगे शोएब ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी, जिसके बाद उन्हें तसल्ली मिली. डॉक्टर ने उनसे कहा कि अगर वह जल्दी नहीं आती हैं तो यह एक साइन है कि सर्जरी ठीक चल रही है. एक्टर ने कहा, "अल्हम्दुलिल्लाह, पहले दिन से जो आज देखा जाएगा तो वह बहुत ज्यादा बेहतर है. उसे आईसीयू से शिफ्ट कर दिया है, थोड़ा सा दर्द टांके में रहता है वह रहेगा, लेकिन सारी चीजें बेहतर हैं. जो ब्लड रिपोर्ट रोज हो रही है वह ठीक है. दीपिका का चलना फिर से शुरू हो गया है, धीरे-धीरे चल रही है, सामान्य आहार पे भी आ गयी है.” 

इसके अलावा शोएब इब्राहिम ने बताया कि ट्यूमर दीपिका के लीवर से निकाल दिया गया है. जबकि एक्टर ने बताया कि उनके बेटे रुहान का घर में परिवार ख्याल रख रहा है. वहीं उनके बेटे ने घर पर तीन रातें बिना किसी को परेशान किए गुजारी हैं. इसके बाद वह उसे मां से मिलने लाए. जहां सर्जरी के बाद दीपिका ने बेटे से बात की और उसके साथ खेलीं. इतना ही नहीं एक्टर ने कहा कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो वह दीपिका की वीडियो फैंस के साथ जरुर शेयर करेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com