विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2024

देवों के देव महादेव के 'भगवान शिव' का हुआ ऐसा हाल, 10 सालों में बदले ऐसे पहचान नहीं पाए फैन्स, पूछा- ये कौन है?

Devon Ke Dev Mahdev Actor Mohit Raina: देवों के देव महादेव में मोहित रैना ने शिव का रोल प्ले किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. अब 10 साल बाद मोहित को देख लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं. इस बात पर तो यकीन ही नहीं कर पा रहे कि ये वही शिव हैं.

देवों के देव महादेव के 'भगवान शिव' का हुआ ऐसा हाल, 10 सालों में बदले ऐसे पहचान नहीं पाए फैन्स, पूछा- ये कौन है?
Devon Ke Dev Mahdev Actor Mohit Raina: देवों के देव महादेव के मोहित रैना की लेटेस्ट फोटो वायरल

Devon Ke Dev Mahdev Actor Mohit Raina: मोहित रैना- ये नाम सुनते ही जो तस्वीर जेहन में आती है, वो होती है एक ऊंचे लंबे शख्स की. जिसके सिर पर चंद्रमा सजा है. गले में नाग लिपटा है. शरीर भस्म में रमा है. हाथ में त्रिशूल है और आवाज में मोह लेने वाला अंदाज है. ये तस्वीर उस महादेव की है जो लंबे समय तक देवों के देव बनकर टीवी पर आते रहे. क्या आप जानते हैं देवों के देव महादेव का टेलिकास्ट बंद होने के बाद से अब तक महादेव बने मोहित रैना का क्या हाल हो चुका है. इस शो को ऑफ एयर हुए तकरीबन दस साल का लंबा वक्त बीच चुका है. इन दस सालों में मोहित रैना भी काफी कुछ बदल चुके हैं.

हाल ही में फ्रीलांसर वेबसीरीज से लाइमलाइट लूट रहे मोहित रैना पहले से काफी ज्यादा स्टाइलिश हो चुके हैं. फिटनेस फ्रीक तो वो लंबे समय से रहे हैं. देवों के देव महादेव में उनकी गठी हुई बॉडी और सुडौल फिजीक देखकर ही ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो खुद को मेंटेन करने के लिए जिम में कितना पैसा बहता होंगे. उनकी लेटेस्ट तस्वीरें भी इस बात की गवाह हैं कि मोहित रैना अब भी खुद को उसी तरह मेंटेन कर रहे हैं. हाल ही में आई फ्रीलांसर वेबसीरीज में भी मोहित रैना एकदम फिट ही नजर आए. साथ ही पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश भी दिखाई दिए. उनका नया अंदाज देखकर फैन्स भी यही कहेंगे कि अब वो कितने बदल चुके हैं.

107 किलो से घटाया वजन

अब एकदम फिट और डैशिंग पर्नेलिटी के मालिक मोहित रैना किसी समय में 107 किलो के थे. ऐसे थुलथुले शरीर के साथ काम मिलना मुश्किल था. जिसके बाद मोहित रैना ने जिम में जमकर पसीना बहाया और 20 किलो तक वजन कम किया. इसके बाद से मोहित रैना कभी अपनी फिटनेस रूटीन से तौबा नहीं करते हैं. जिमिंग के अलावा वो पुशअप्स पर खास ध्यान देते हैं. ब्लड सर्कुलेशन बनाए रखने, बॉडी पॉश्चर को सही रखने और बॉडी बैलेंसिंग के लिए उन्हें पुशअप्स पर खासा भरोसा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com