विज्ञापन
This Article is From May 12, 2025

टीवी के महादेव को ऐसे मिली थीं उनकी पार्वती, अदिति को देखते ही फिदा हो गए थे मोहित रैना

देवों के देव: महादेव फेम एक्टर मोहित रैना की किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है अदिति शर्मा संग लव स्टोरी.

टीवी के महादेव को ऐसे मिली थीं उनकी पार्वती, अदिति को देखते ही फिदा हो गए थे मोहित रैना
कुछ ऐसी है टीवी के महादेव की लवस्टोरी
नई दिल्ली:

टीवी के पॉपुलर एक्टर मोहित रैना 'देवों के देव: महादेव' से छोटे पर्दे पर छा गये थे. इस सीरियल में वह मसल्स वाले महादेव की भूमिका में नजर आए थे. इस शो के बाद उनके फैंस को उनमें महादेव की छवि नजर आने लगी थीं. मोहित ने साल 2004 में टीवी शो अंतरिक्ष से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह बंदिनी सीरियल में भी नजर आए थे, लेकिन देवों के देव महादेव उनका सबसे पॉपुलर टीवी शो है. यह शो तीन साल तक चला था. मोहित रैना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अदिति शर्मा से शादी रचाई थी. आइए जानते हैं महादेव मोहित को कैसे मिली उनकी 'पार्वती'? '

कब-कहां हुई मुलाकात

मोहित की अदिती शर्मा से मुलाकात दोस्तों के जरिए हुई थी. अदिती नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से हैं. दोस्तों के बीच मिलने के बाद दोनों ने एक-दूजे को ज्यादा समय देना शुरू कर दिया. अच्छे दोस्त बनने के बाद दोनों के अंदर एक-दूजे के लिए फीलिंग जगने लगी. मोहित ने दोस्ती के रिश्ते को प्यार में बदलने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया. एक इंटरव्यू में मोहित ने बताया था, मैं दोस्तों के बीच उनसे मिला था, मैं हमेशा से कहता हूं, 'जो चाहो देखो, जो चाहो पाओ'. इसी के आधार पर मैंने बात करना शुरू किया था'. वहीं, कोविड 19 की दूसरी लहर के बीच मोहित ने अदिति के घरवालों से उनका हाथ मांग लिया.

कब-कैसे हुई शादी?
अदिति की फैमिली इस रिश्ते के लिए मान गई और 1 जनवरी 2022 को टीवी के 'महादेव' मोहित को अदिति में 'पार्वती' मिल गईं. यह एक इंटीमेट शादी थी, जिसका खुलासा होने के बाद एक्टर के फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला था. कपल ने राजस्थान में गिने-चुने मेहमानों के बीच शादी रचाई थी. जब मोहित से गुपचुप शादी रचाने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा था, 'मैं बहुत पर्सनल इंसान हूं और अपनी निजी जिंदगी को काम से दूर रखता हूं'. वहीं, साल 2023 में मोहित और अदिति एक बेटी के पेरेंट्स बने. अब कपल अपनी जिंदगी खुशी-खुशी जी रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com