विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2022

'गोपी बहू' ने सबके सामने आलिया भट्ट के गाने पर किया डांस, 'साथ निभाना साथिया सीजन 2' में देवोलीना भट्टाचार्य का दिखा नया अवतार

मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharjee) एक बार फिर से छोटे पर्दे के चर्चित शो साथ निभाना साथिया के सीजन 2 (Saath Nibhaana Saathiya 2) में आने वाली हैं. इस सीरियल में उन्होंने गोपी बहू का किरदार निभाया है.

'गोपी बहू' ने सबके सामने आलिया भट्ट के गाने पर किया डांस, 'साथ निभाना साथिया सीजन 2' में देवोलीना भट्टाचार्य का दिखा नया अवतार
देवोलीना भट्टाचार्य
नई दिल्ली:

मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharjee) एक बार फिर से छोटे पर्दे के चर्चित शो साथ निभाना साथिया के सीजन 2 (Saath Nibhaana Saathiya 2) में आने वाली हैं. इस सीरियल में उन्होंने गोपी बहू का किरदार निभाया है. इस किरदार ने देवोलीना भट्टाचार्य को घर-घर में खास और अलग पहचान दी. लेकिन बीते कुछ समय से उन्होंने साथ निभाना साथिया 2 से दूरी बना ली थी, लेकिन अब देवोलीना भट्टाचार्य ने एक बार फिर से साथ निभाना साथिया 2 में वापसी करने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी.

इस बीच साथ निभाना साथिया 2 के सेट से जुड़ा देवोलीना भट्टाचार्य का एक वीडियो सामने आया है. जिसमे वह डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. देवोलीना भट्टाचार्य ने बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के गाने ढोलीडा पर डांस किया है. अपने डांस की वीडियो को टीवी अभिनेत्री ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. देवोलीना भट्टाचार्य सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं.

वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. देवोलीना भट्टाचार्य ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्हें पिंक और व्हाइट कलर की साड़ी में देखा जा सकता है. अपने इस पूरे लुक में देवोलीना भट्टाचार्य बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वीडियो में वह ढोलीडा गाने में शानदार तरीके से डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में देवोलीना भट्टाचार्य का डांस देखते ही बन रहा है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने जानकारी दी है कि यह साथ निभाना साथिया 2 के सेट का है. देवोलीना भट्टाचार्य ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'बिहाइंड द सीन, बने रहें.' सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. देवोलीना भट्टाचार्य के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहुत से फैंस ने देवोलीना भट्टाचार्य के डांस और उनकी खूबसूरती की तारीफ की है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Devoleena Bhattacharjee, Saath Nibhaana Saathiya 2, Saath Nibhaana Saathiya Season 2, Gopi Bahu, Devoleena Bhattacharjee Come Back, Devoleena Bhattacharjee In Saath Nibhaana Saathiya 2, Actress Devoleena Bhattacharjee, Devoleena Bhattacharjee Dance, देवोलीना भट्टाचार्य, साथ निभाना साथिया 2, साथ निभाना साथिया सीजन 2, देवोलीना भट्टाचार्य कम बैक, निभाना साथिया सीजन 2 में देवोलीना भट्टाचार्य, अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य, देवोलीना भट्टाचार्य डांस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com