टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. वह अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर अकसर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. खास बात तो यह है कि उनकी फोटो और वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी सासू मां के साथ स्वैप चैलेंज किया, जिसमें दोनों को एक-दूसरे का काम आपस में बदलना था. ऐसे में दीपिका सिंह ने जहां अपनी सास की तरह पूरे घर में झाड़ू लगाया तो वहीं उनकी सासू मां ने पूरे घर में वैक्यूम क्लीनर से सफाई की. उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) के वीडियो में नजर आ रहा है कि वह अपनी सासू मां को स्वैप चैलेंज के बारे में बताती हैं, जिसमें दोनों को अपनी आदत एक दूसरे के साथ एक्सचेंज करनी है. ऐसे में दीपिका सिंह सास की झाड़ू से सफाई करने वाली आदत अपनाती हैं तो वहीं उनकी सास उनके वैक्युम क्लीनर से सफाई करने की आदत को अपनाती हैं. दोनों ही सास बहू घर में जमकर सफाई करती हैं. एक्ट्रेस दीपिका सिंह भी घर के कोने-कोने में झाड़ू से सफाई करती हुई नजर आती हैं. खास बात तो यह है कि झाड़ू लगाते हुए एक्ट्रेस डांस भी करना शुरू कर देती हैं.
दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने वीडियो में अपनी सासू मां की तारीफ करते हुए कहा कि सास हो तो आपकी जैसी वरना ना हो. एक्ट्रेस के इस वीडियो को लेकर उनके फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. खास बात तो यह है कि इस वीडियो को अब तक 76 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. दीपिका सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह स्टार प्लस पर आने वाले शो गुम हैं किसी के प्यार में बतौर पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आई थीं. इससे पहले दीपिका सिंह ने टीवी की दुनिया में 'संध्या राठी' के तौर पर भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं