विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2025

ट्रोल की बजाय फैंस कर रहे दीपिका सिंह के इस डांस वीडियो की तारीफ, 56 साल पुराने गाने पर दिए ऐसे एक्सप्रेशन की फैंस बोले- आए हाय...

मंगल लक्ष्मी में नजर आ रहीं दीया और बाती हम फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह का सायरा बानो के 56 साल पुराने गाने पर डांस वीडियो को फैंस पसंद करते दिख रहे हैं.

ट्रोल की बजाय फैंस कर रहे दीपिका सिंह के इस डांस वीडियो की तारीफ, 56 साल पुराने गाने पर दिए ऐसे एक्सप्रेशन की फैंस बोले- आए हाय...
Deepika Singh Dance Video: दीपिका सिंह के लेटेस्ट डांस वीडियो को फैंस कर रहे पसंद
नई दिल्ली:

दीया और बाती हम की संध्या बींदणी के किरदार से घर घर में फेमस हुईं टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह अक्सर अपने डांस वीडियो को लेकर ट्रोल होती रही हैं. हालांकि इतनी ट्रोलिंग के बावजूद वह फैंस के लिए वीडियो शेयर करने से पीछे नहीं रहतीं. वहीं हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी खूबसूरती और डांस परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया यूजर्स को खुश कर दिया. वहीं कमेंट सेक्शन में फैंस ने ट्रोलिंग की बजाय एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिया हैं.  

जब वो मिले मुझे पहली बार कैप्शन के साथ दीपिका सिंह ने डांस वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मंगल लक्ष्मी के किरदार के गेटअप में लाल साड़ी में नजर आ रही हैं. वहीं वह सायरा बानो के 56 साल पुरानी झुक गया आसमान के गाने उनसे मिली नजर की मेरे होश उड़ गए पर परफॉर्म करती हुए नजर आ रहे हैं. 

वीडियो को शेयर करते ही फैंस ने रेड हार्ट इमोजी शेयर करनी शुरू कर दी है. एक यूजर ने लिखा, आय हाय मेरी क्यूटी. दूसरे यूजर ने लिखा, सुपर. तीसरे यूजर ने लिखा, एक्सप्रेशन कमाल. चौथे यूजर ने लिखा, नैना लागे रे पर आपका डांस देखना चाहता हूं. पांचवे ने लिखा, रेड कलर आपको सूट करता है. छठे यूजर ने लिखा, वाहर सुपर. सो क्यूट और खूबसूरत फेस लुक. स्मार्ट स्माइली लवली. 

बता दें, दीपिका सिंह को दीया और बाती हम में आईपीएस ऑफिसर संध्या के किरदार में पहचान मिली है. हालांकि वह कवच महाशिवरात्रि जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. जबकि वह मंगल लक्ष्मी सीरियल में मंगल के रोल में वह इन दिनों नजर आ रहे हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com