विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2021

दीपिका सिंह ने Video शेयर कर बताया खुश रहने का पहला सीक्रेट, फैन्स बोले- बिल्कुल सही कहा

टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम' में संध्या राठी का किरदार निभाकर दीपिका घर-घर में मशहूर हो गई थीं.

दीपिका सिंह ने Video शेयर कर बताया खुश रहने का पहला सीक्रेट, फैन्स बोले- बिल्कुल सही कहा
दीपिका सिंह ने शेयर किया नया वीडियो
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री दीपिका सिंह अक्सर अपने डांस वीडियो को लेकर चर्चा में रहती हैं. भले ही दीपिका ने टीवी से दूरी बना ली हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी देखते ही बनती है. वे यहां आए दिन अपने लेटेस्ट वीडियो शेयर करती हैं, जिससे कि उनके चाहने वाले भी उनकी कमी महसूस नहीं करते. ऐसा ही एक वीडियो दीपिका ने एक बार फिर शेयर कर दिया है, जिसमें वे एक डायलॉग पर एक्टिंग करते हुए देखी जा रही हैं.

दीपिका सिंह ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका से एक शख्स बोलता है, ‘hey I love you. जिस पर एक्ट्रेस कहती हैं, ‘oh my God what a coincidence! I also love myself'. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘अपने आप से प्यार खुश रहने का पहला सीक्रेट है'. दीपिका सिंह के इस पोस्ट को कुछ ही समय में 55 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. लोग इस पर अपनी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘बिल्कुल सही कहा', तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘मैम आपकी वीडियो बहुत अच्छी होती है'. दीपिका के इस वीडियो पर दिल और फायर इमोजी भी लोग बड़ी संख्या में कमेंट कर रहे हैं. गौरतलब है कि टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम' में संध्या राठी का किरदार निभाकर दीपिका घर-घर में मशहूर हो गई थीं.

ये भी देखें: Bigg Boss : क्या टूट जाएगा करण कुंद्रा और तेजस्वी का रिश्ता?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com