
छोटे परदे पर बहुत सी अभिनेत्रियों ने पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है, लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी चर्चित टीवी सीरियल 'दिया बाती और हम' में आईपीएस ऑफिसर संध्या राठी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह को मिली है. इस रोल को निभाते हुए दीपिका ने कई बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाया था. लेकिन क्या आपको पता है कि रील लाइफ की आईपीएस अधिकारी संध्या राठी का रियल में जब दीवार पर बैठी एक छिपकली से सामना हुआ तो उनका रिएक्शन कैसा था. खुद दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए इस वाकये को शेयर किया है.आप भी देखिए क्या हुआ जब दीपिका का सामना इस छिपकली से हुआ.
इंस्टाग्राम पर लिखा- Crocodile on my wall
टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका सिंह इन दिनों छुट्टियां मनाने के लिए किसी हिल स्टेशन पर गई हुई है. इस दौरान एक्ट्रेस जब होटल के रूम के अन्दर पहुंची तो उन्हें कमरे की दीवार पर एक छिपकली नजर आई जिसे देखकर वे डर गईं और इसी दौरान उनके साथ मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया. जिसे दीपिका ने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'Crocodile on my wall' कैप्शन के साथ शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में दीपिका छिपकली को देखकर डरते हुए कह रही है कि शूट मत करो यार मैं संध्या राठी हूं. दीपिका के इस वीडियो पर फैन्स भी 'घर वापस आ जाओ', 'ओहो संध्या राठी', 'स्टिक से मार कर भगा दो' जैसे कमेंट कर रहे हैं.
दीपिका के डांस को भी फैन्स ने खूब किया था पसंद
एक्ट्रेस दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे वीडियो पोस्ट करती है जिन्हें उनके फैन्स खूब पसंद करते हैं हाल ही में एक्ट्रेस ने इंग्लिश गाने 'She take my Dinero' पर डांस करते हुए एक वीडियो को पोस्ट किया था जिसे सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया गया था. वहीं दीपिका सिंह को टीवी की दुनिया में पहचान दिलाने वाले सीरियल 'दिया बाती और हम' की बात की जाएं तो इस सीरियल की शूटिंग के दौरान सीरियल में मुख्य किरदार निभाने वाले अनस और दीपिका के बीच भी विवाद हो गया था. वहीं साल 2014 में 25 वर्ष की उम्र में दीपिका ने निर्देशक रोहित राज गोयल से शादी कर ली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं