विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2021

कॉमेडियन भारती सिंह ने घटाया 15 किलो वजन, बोलीं- अब अस्थमा और डायबिटीज भी कंट्रोल में हैं...

कॉमेडियन भारती सिंह ने वजन घटाकर सबको हैरान कर दिया है. भारती सिंह ने खान-पान को लेकर सख्ती बरती और खुद को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर लिया है.

कॉमेडियन भारती सिंह ने घटाया 15 किलो वजन, बोलीं- अब अस्थमा और डायबिटीज भी कंट्रोल में हैं...
कॉमेडियन भारती सिंह ने घटाना 15 किलो वजन
नई दिल्ली:

कॉमेडियन भारती सिंह ने वजन घटाकर सबको हैरान कर दिया है. भारती सिंह ने खान-पान को लेकर सख्ती बरती और खुद को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर लिया है. ईटाइम्स टीवी में उन्होंने विस्तार से अपनी इस सक्सेस स्टोरी को शेयर किया है. भारती सिंह ने बताया है, 'मैंने अपने वजन को 91 किलो से 76 किलो कर लिया है. मैं भी हैरान हूं कि मैंने इतना वजन कम कर लिया है. लेकिन मैं खुश हूं कि मैं अब सेहतमंद और फिट महसूस कर रही हैं. अभी सांस नहीं चढ़ता है और हल्का-हल्का फील होता है. मेरी डायबिटी और अस्थमा भी कंट्रोल में आ गए हैं. मैं शाम को सात बजे से दोपहर 12 बजे तक कुछ नहीं खाती हूं. मैं 12 बजे के बाद खाना खाती हूं. मैंने 30-32 साल बहुत खाना खाया है और उसके बाद एक साल अपनी बॉडी को टाइम दिया तो सब एक्सेप्ट किया. '

भारतीय सिंह ने यह भी बताया कि लॉकडाउन ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है. उन्होंने बताया, 'मैं एक अच्छी लड़की बन गई हूं. लॉकडाउन ने हमें कई चीजें सिखाई हैं. फैमिली का महत्व और खुद को प्यार करना भी सिखाया है. आप हैं तो फैमिली है और काम है. अगर आप खुद से प्यार नहीं करेंगे तो कोई आपसे प्यार नहीं करेगा. बड़ा अच्छा लगता है अपने आप को प्यार करना और स्क्रीन पर देखना. मेरी बॉडी ट्रांसफॉर्म हो चुकी है. जब आज मैं खुद को देखती हूं तो मेरा मुंह इतना पतला लगता है और खुद इतना पतली लगती हूं. मुझे खुद पर गर्व है.'

भारती सिंह ने इंटरव्यू में बताया, 'जब मैं मोटी थी तो लोग मुजे क्यूट कहते थे. अब सीधा तो कोई मोटी तो बोल नहीं सकते तो कवर अप करने के लिए क्यूट और बबली बोल देते थे. मुझे इससे पहले कोई और मोटी बोलता, मैंने खुद अपने वजन का मजाक बनाने का फैसला कर लिया. मैं खुद को हाथी और गैंडे का बच्चा कहती, जो सबको मजाकिया लगा. अब सारे कहते हैं कि कतनी पतली हो गई है तू. हालांकि वह अब भी मुझे क्यूट पाते हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com