विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2023

दो साल में भारती सिंह की जिंदगी में आई बड़ी मंदी, लाखों से हजारों में पहुंची कमाई

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया और बताया कि किस कारण उन्हें मनचाहा पैसा काम के लिए नहीं मिल पा रहा है.

दो साल में भारती सिंह की जिंदगी में आई बड़ी मंदी, लाखों से हजारों में पहुंची कमाई
कॉमेडियन भारती सिंह की फीस में कोरोना के बाद हुई कटौती
नई दिल्ली:

टेलीविजन इंडस्ट्री में जब भी किसी टैलेंटेड कॉमेडियन का जिक्र होता है तो उसमें भारती सिंह का नाम जरूर लिया जाता है, जिन्होंने स्टैंड अप कॉमेडी से लेकर कई कॉमेडी शोज और यूट्यूब चैनल पर अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाया है. लेकिन पिछले काफी समय से 39 साल की इस फीमेल कॉमेडियन को अपने मन मुताबिक फीस नहीं मिल रही है. हाल ही में उन्होंने इसके पीछे का खुलासा किया कि उनकी फीस कभी ₹1 लाख हुआ करती थी, लेकिन अब उन्हें सिर्फ ₹50 हज़ार ही एक शो का मिलता है.

भारती सिंह का चौंकाने वाला खुलासा

भारती सिंह ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया कि उन्हें कुछ ऐसा भुगतान मिलता है जिसकी वो हकदार नहीं है. भारती ने बताया कि, 'जब कोरोना महामारी ने हम पर हमला किया तो शो का बजट बहुत प्रभावित हुआ. ऐसा सभी उद्योगों में हुआ, लेकिन कोई भी कलाकार ये नहीं चाहता होगा कि उसे उसके लायक भुगतान नहीं किया जाए. कई शो के लिए जितना मैं जो चार्ज करती थी उसका 25% भी भुगतान भी नहीं मिल रहा है. शो इससे भी कम पैसे मुझे दे रहे हैं, तो मेरा घर कैसे चलेगा'. भारती ने यह भी बताया कि मैं पहले एक शो का 1 लाख लेती थी पर अब 50 हजार रुपए का भुगतान ही  किया जाता है. भारती ने कहा कि अगर वेतन में ऐसी कटौती होगी तो उन्हें अपने शो से एक कदम पीछे हटने में खुशी होगी.

छोटे बच्चे को छोड़कर 12 घंटे तक काम करना पड़ा

भारती सिंह ने अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि मैं पूरे महीने में एक शो को अपने 26 दिन दे रही हूं और मुझे मनचाहा पैसा भी नहीं मिल पा रहा, जो मैं डिजर्व करती हूं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि मुझे अपने छोटे से बच्चे को 12 घंटे के लिए घर पर छोड़कर आना पड़ता है. हालांकि, भारती ने यह भी कहा कि मैं जब स्टेज पर जाती हूं तो मैं यह नहीं देखी कि मुझे कितनी देर परफॉर्म करना है या मुझे इसके लिए कितने पैसे मिलेंगे, मैं उस समय सिर्फ लोगों को एंटरटेन करने के लिए काम करती हूं.

यूट्यूब है एक बेहतर प्लेटफॉर्म

भारती सिंह ने अपने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि अगर मैं यूट्यूब की तरफ देखूं तो यह एक अच्छा प्लेटफार्म है. अपने बेटे गोला के साथ मुझे समय बताने का मौका मिल जाता है और मैं अपना वक्त निकाल कर काम भी कर पाती हूं. आने वाले समय में मैं कई और यूट्यूब चैनल लाने का प्लान कर रही हूं. हालांकि, मैं टीवी की बनाई हुई कॉमेडियन हूं तो यह मेरे अंदर से कभी नहीं जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bharti Singh, Comedian Bharti Singh, भारती सिंह