विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2021

चिंकी मिंकी ने अंग्रेजी गाने पर किया गजब का डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

चिंकी-मिंकी यानी सुरभि समृद्धि का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

चिंकी मिंकी ने अंग्रेजी गाने पर किया गजब का डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
चिंकी-मिंकी का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी पर काफी कम समय में बड़ा नाम कमाने वाली टेलीविजन की चिंकी-मिंकी यानी सुरभि समृद्धि के कॉमेडी के साथ ही साथ लोग उनके डांस के भी दीवाने हैं. आए दिन इन दोनों जुड़वा बहनों के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाया करते हैं. उनका यूनिक कॉमिक स्टाइल और बेहतरीन कॉर्डिनेशन फैंस को बेहद पसंद आता है. एक ताजा वीडियो में चिंकी मिंकी अंग्रेजी गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई दिख रही हैं.

सीढ़ियों पर डांस करते हुए चिंकी-मिंकी यानी सुरभि समृद्धि ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सीढ़ियों से उतरते हुए दोनों जुड़वा बहनें जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं. हमेशा की तरह दोनों बहनों ने एक जैसे कपड़े पहने हुए हैं. ब्लैक पैंट के साथ सेम कलर का फुल स्लीव क्रॉप टॉप पहने चिंकी मिंकी बेहद क्यूट दिख रही हैं. सीढ़ियों पर अंग्रजी गाने 'मी टू' जबरदस्त डांस करती जुड़वा बहनों के बीच शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है. इस वीडियो पर फैंस "ओसम' और 'आग लगा दी' जैसे कमेंट्स कर चिंकी-मिंकी के डांस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं. 

बता दें कि सुरभि समृद्धि अभी सब टीवी के शो 'हीरो' में लीड रोल में नजर आ रही हैं. हीरो में उन्हें स्वीटी और मीठी के किरदार में देखा जा रहा है. सुरभि समृद्धि को सबसे पहले द कपिल शर्मा शो में कॉमेडी करते देखा गया था. इस शो में अपने यूनिक कॉमिक स्टाइल के साथ एंट्री करने वाली चिंकी-मिंकी ने अपने पहले ही परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली. इसके बाद लोग उनके शो में दिखने का इंतजार करने लगे. देखते ही देखते ये जुड़वा बहनें सभी की फेवरेट बन गई.

देखें वीडियो: Dhamaka Movie Review: कार्तिक आर्यन की धुआंदार परफॉर्मेंस, सधा हुआ डायरेक्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चिंकी मिंकी, Chinki Minki, Surabhi Samridhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com