बिग बॉस का 14वां (Bigg Boss 14) सीजन शुरू हो चुका है. शनिवार को बिग बॉस (Bigg Boss) का धमाकेदार प्रीमियर हुआ था. इस दौरान जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस और कंटेस्टेंट्स के बीच थोड़ी नोकझोंक देखने को मिली. हालांकि, इस बार शो की टीआरपी पर काफी असर पड़ा. लोगों ने ट्विटर पर 'बायकॉट बिग बॉस (Boycott Bigg Boss)' का ट्रेंड भी चलाया. अब इस पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) का रिएक्शन आया है. दरअसल, हाल ही में कमाल आर खान ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
People have created history by boycotting #BiggBoss14! Opening episode of the show got lowest TRP of any show till date. Congratulations ppl.
— KRK (@kamaalrkhan) October 4, 2020
कमाल आर खान (Kamaal R Khan Twitter) ने ट्वीट करते हुए कहा, "लोगों ने बिग बॉस 14 को बायकॉट करके इतिहास रच दिया है. शो के ओपनिंग एपिसोड को अब तक की सबसे कम टीआरपी मिली है. बधाई हो." कमाल आर खान का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में रूबिना दिलाइक (Rubina Dilaik), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin), निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkhani), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), शार्दूल पंडित (Shardul Pandit), शहजाद देओल (Shehzad Deol), निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli), सारा गुरपाल (Sara Gurpal), जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu), पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और राधे मां (Radhe Maa) जैसे कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं