विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2018

Bigg Boss 9: मंदाना करीमी बनीं थी इस सीजन की विलेन, जानें कौन बना था विनर

बिग बॉस सीजन 9 का नाम बदल कर 'बिग बॉस डबल ट्रबल' रखा गया.

Bigg Boss 9: मंदाना करीमी बनीं थी इस सीजन की विलेन, जानें कौन बना था विनर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस सीजन के विनर बने थे प्रिंस नरूला
नए फॉर्मेंट में आया था यह सीजन
सलमान खान ही थे होस्ट
नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 9 का नाम बदल कर 'बिग बॉस डबल ट्रबल' रखा गया. इस सीजन के भी होस्ट सलमान खान ही थे, लेकिन इस बार नए थीम के साथ बिग बॉस में एंट्री हुई. घर में एक पट्टे में बंधे हुए दो कंटेस्टेंट को घर में भेजा गया. कुल 14 कंटेस्टेंट को 7 जोड़ियों में बनाकर भेजा गया और टास्क और बिग बॉस के शर्तों के अनुसार खिलाड़ी पट्टे से अलग होकर खेलने लगे. फिलहाल इस सीजन में कुल 6 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई. यह सीजन भी काफी सफल रहा.

Bigg Boss: थूकने से लेकर पेशाब करने तक, अब तक हुए 5 शर्मिंदा कर देने वाले कारनामे

किस सेलिब्रिटी ने ली थी एंट्री?
इस सीजन में दिगांगना शूर्यवंशी (टीवी एक्ट्रेस), प्रिंस नरूला (रिएलिटी स्टार), रुपल त्यागी (टीवी एक्ट्रेस), किश्वर मर्चेंट (टीवी एक्ट्रेस), सुयेश राय (टीवी एक्टर), अमन वर्मा (टीवी एक्टर), रिमी सेन (फिल्म एक्ट्रेस), युविका चौधरी (एक्ट्रेस), विकास भल्ला (एक्टर सिंगर), मंदाना करीमी (इरानियन फिल्म एक्ट्रेस), रोसेल रॉय (मॉडल), अंकित गेरा (टीवी एक्टर), कीथ (एक्टर), अरविंद वेधा (सिंगर) आए थे. जबकि वाइल्ड कार्ड एंट्री में ऋषभ सिन्हा (टीवी एक्टर), पुनीत वशिष्ठ (एक्टर), कवलजीत सिंह (फैशन डिजाइनर), प्रिया मलिक (टीचर), नूरा फतेही (मॉडल) और गीजल ठकराल (मॉडल) पहुंचे थे.

Bigg Boss 11 के फिनाले पर अर्शी खान पहनेंगी ये ड्रेस, कीमत है 6.25 लाख रु.

इस सीजन में क्या था विवाद?
बिग बॉस सीजन 9 में सबसे ज्यादा विवादित रहने वाली इरानियन एक्ट्रेस मंदाना करीमी थी, वह ऐसी एकलौती सदस्य थीं जोकि सबसे किसी न किसी बात पर झगड़ा हुआ. सबसे बड़ा विवाद तब हुआ, जब भूत बंगला टास्क के दौरान किश्वर ने मंदाना पर धक्का देने का आरोप लगाया और जिसपर किश्वर के बॉयफ्रेंड सुयेश राय मंदाना को चिल्लाते हुए धमकी दी कि अगर किश्वर को हाथ भी लगाया तो उनका हाथ तोड़ देंगे. टास्क के बाद भी सुयेश ने मंदाना को धमकी दी जोकि पूरे घरवालों ने देखा. इस पर मंदाना ने कहा मैं इस घर में असुरक्षित महसूस कर रही हूं.

लो आ गया Bigg Boss 11 के विनर का नाम, ये मारेंगे बाजी!

कौन बना था विनर?
शुरूआत से अच्छा गेम खेलते हुए कई टास्क को शानदार तरीके से करते हुए प्रिंस नरूला इस सीजन के विनर बने. हालांकि उन्होंने पूरे सीजन में किश्वर के साथ अच्छा गेम खेला और आखिरी में अपनी जीती हुई ट्रॉफी किश्वर के हाथों में थमाई थी. बता दें कि दूसरे नंबर पर ऋषभ और तीसरे पर मंदाना करीमी रहीं.

Bigg Boss 8: करिश्मा तन्ना ने मिर्ची डालकर गौतम गुलाटी को बनाया था हीरो, जानें कौन बना था Winner

क्या कर रहे हैं प्रिंस नरूला?
बिग बॉस का विनर बनने के बाद उन्होंने टेलीविजन एक्टर के तौर पर एंड टीवी पर आने वाला शो 'बढो बहू' में लीड एक्टर का काम किया. उसके बाद रोडीज में जज की भूमिका में भी नजर आएं. फिलहाल अभी उन्होंने बड़े पर्दे की तरफ रुख नहीं किया, टीवी और रिएलिटी शो पर फोकस कर रहे हैं. बिग बॉस के बाद प्रिंस बाहर जाकर युविका चौधरी के साथ डेट करते हुए देखे गए.

VIDEO: मेरे सबसे अच्छे पड़ौसी मेरे माता-पिता हैं- सलमान खान
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: