
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिग बॉस सीजन 7 की विनर थीं गौहर खान
सबसे ज्यादा 108 दिनों तक चला था सीजन
घर में आए थे कुल 20 कंटेस्टेंट
Bigg Boss 11: फिनाले के लिए सजने-संवरने लगीं अर्शी खान, Photo हुई Viral
किन सेलिब्रिटी ने इस सीजन में ली थी एंट्री?
बिग बॉस सीजन 7 के ओपनिंग में कुल 15 कंटेस्टेंट ने एंट्री ली थी, जबकि पहली बार 5 सदस्य ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. कुल 20 कंटेस्टेंट में तनीषा मुखर्जी (काजोल की बहन), वीजे एंडी (वीडियो जॉकी), रतन राजपूत (टीवी एक्ट्रेस), गौहर खान (टीवी एक्ट्रेस), शिल्पा सखलानी (एक्ट्रेस), अपूर्वा अग्निहोत्री (टीवी एक्ट्रेस), कामया पंजाबी (टीवी एक्ट्रेस), हेजल कीच (ब्रिटिश एक्ट्रेस), कुशाल टंडन (टीवी एक्टर), रजत रवैल (प्रोड्यूसर), संग्राम सिंह (रेसलर), एली अवराम (स्वीडन ग्रीक एक्ट्रेस), अरमान कोहली (एक्टर), प्रत्युषा बनर्जी (टीवी एक्ट्रेस) और अनीता आडवाणी (एक्ट्रेस) थे.
जबकि वाइल्ड कार्ड सदस्य आसिफ आजिम (बांग्लादेशी मॉडल), विवेक मिश्रा (मॉडल), एजाज अहमद (एक्टर), कैंडी ब्रार (पूर्व मॉडल) और सोफिया हयात (ब्रिटिश एक्टर और सिंगर) आए थे.
Bigg Boss Finale से ठीक पहले बेघर हुए आकाश ददलानी, जानें बाहर आकर Top-4 के बारे में क्या कहा?
क्या हुआ था विवाद?
बिग बॉस सीजन 7 में सबसे बड़ा विवाद बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा चटर्जी और कुशाल टंडन के बीच हुआ था. पूरे सीजन में दोनों कई बार लड़ते हुए दिखाई दिए थे. एक टास्ट के दौरान कुशाल और तनीषा के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिला था. 'बिग बॉक्स' गेम नाम के एक टास्क हुआ था, जिसमें कुशाल बार-बार तनीषा को परेशान कर रहे थे. जिसपर तनीषा गुस्सा होकर कुशाल को धक्का मार दिया. यह मामला इतना बड़ा हो गया कि सलमान खान को इस मामले में आकर शांत कराना पड़ा.
Bigg Boss 6: वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर इमाम सिद्दीकी ने घर में मचाई थी तबाही, जानें कौन बना था Winner
कौन बना था विजेता?
इस सीजन में कुशाल टंडन और गौहर खान के बीच नजदीकियां भी देखने को मिली थी. दोनों ने एक साथ गेम खेला था, लेकिन कुशाल पहले घर से बेघर हो गए जबकि गौहर खान विजेता बनकर घर से बाहर निकलीं. बता दें कि इस सीजन में दूसरे पोजिशन पर तनीषा चटर्जी थीं, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: एजाज खान और संग्राम सिंह रहे.
Bigg Boss 5: सलमान खान और संजय दत्त की जोड़ी ने मचाया था धमाल, जानें कौन बना था Winner
अब क्या कर रही हैं गौहर खान?
गौहर खान बिग बॉस 7 की विनर बनने के बाद साल 2014 में अपने पूर्व बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन के साथ एक वीडियो में दिखाई दिए थे. दोनों के इस वीडियो में पाक सिंगर राहत फतेह अली खान ने गाना गाया था, जोकि काफी वायरल हुआ था. इसके बाद दोनों के बीच कुछ दरारें आईं और दोनों अलग हो गईं. गौहर ने होस्ट और बॉलीवुड की कुछ फिल्में भी की. एक शो के दौरान किसी अनजान शख्स द्वारा थप्पड़ मारे के विवाद ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया था. इन दिनों गौहर अपनी बहन निगार खान के साथ 'खान सिस्टर्स' की वेब सीरीज कर रही हैं.
VIDEO: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं