बिग बॉस के फैंस को इस शो का शिद्दत से इंतजार होता है. इस बार भी ये शो हमेशा की तरह पूरे मसालों के साथ दर्शकों के बीच मौजूद है. इस शो में हर बार कंटेस्टेंट एक दूसरे से टकराते हैं. इस बार भी ये टकराव दिखाई देगा. शो को मजेदार बनाने के लिए अपने अपने क्षेत्र के दिग्गजों को चुन कर इस घर में लाया गया है. नए सीजन में नए अंदाज के साथ ये कंटेस्टेंट पेश हो चुके हैं. अगर आप ये सोच रहे हैं कि हम सलमान खान के बिग बॉस की बात कर रहे हैं तो आप गलत हैं. हम आपसे बात बिग बॉस तमिल की. बिग बॉस का तमिल वर्जन का ये सातवां सीजन है. हिंदी बिग बॉस में जिस तरह सलमान खान का जलवा नजर आता है, उसी तरह तमिल बिग बॉस में कमल हासन का जलवा दिखाई देता है. अब आपको बताते हैं इस बार कौन कौन से कंटेस्टेंट बिग बॉस तमिल के घर में नजर आ रहे हैं.
विजय वर्मा
विजय वर्मा एक डांसर और फिटनेस एंथुजिएस्ट दोनों हैं. जो विजय टेलिविजन प्रोग्राम के कई डांस शोज में नजर आ चुके हैं.
कूल सुरेश
फिल्म प्रमोशन के दौरान अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको गुदगुदाने वाले कूल सुरेश भी शो का हिस्सा हैं. कमल हासन के साथ जब मंच पर दिखे तब भी वो अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे.
अनन्या राव
इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर, डांसर और स्केच आर्टिस्ट अनन्या राव भी शो में दिखेंगी, वो एक बाकमाल सिंगर भी हैं.
पूर्णिमा रवि
आईटी इंडस्ट्री छोड़ कर ग्लैमर की दुनिया में आई पूर्णिमा रवि भी बिग बॉस के घर के अंदर हैं.
बावा चेल्लादुराई
एक शानदार स्टोरी टेलर और ओरेटर बावा चेल्लादुराई भी बिग बॉस के घर पहुंच चुके हैं.
रवीना दाहा
टेलीविजन सीरीज Mouna Ragam में दिखीं रवीना दाहा भी शो का हिस्सा बन चुकी हैं.
प्रदीप एंटोनी
Aruvi, Dada और Vaazh जैसी फिल्मों में दिखे एक्टर प्रदीप एंटोनी से भी आप इस घर में मिल सकते हैं.
निक्सन
अपने रैप परफॉर्मेंस के साथ निक्सन ने इस शो में एंट्री ली है. उनका ये हुनर आगे भी देखने की उम्मीद है.
विचित्रा
कुक्कु विद कोमाली की फाइनलिस्ट रहीं विचित्रा भी शो में नजर आ रही हैं.
ये चेहरे भी आएंगे नजर
इन चेहरों के अलावा सिंगर योगेंद्र, सर्वना विक्रम, एक्ट्रेस विष्णु देवी, डांसर मणि चंद्रा, एक्ट्रेस अक्षया उदयकुमार, जोविका विजयकुमार, ऐश्वर्या, एक्टर विष्णु विजय, और माया एस कृष्णनन भी इस शो में दिखाई दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं