दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal Bigg Boss OTT Winner) बिग बॉस ओटीटी की विजेता बन गई हैं. निशांत भट फर्स्ट रनरअप रहे हैं तो वहीं शमिता शेट्टी सेकंड रनरअप रही हैं. इस तरह दिव्या अग्रवाल ने दिखा दिया कि वह रियलिटी शो की क्वीन हैं. इससे पहले दिव्या अग्रवाल स्प्लिट्सविला में भी नजर आ चुकी हैं. दिव्या अग्रवाल 'एमटीवी ऐस ऑफ स्पेस सीजन 1' की विनर भी रह चुकी हैं. दिव्या अग्रवाल के शो जीतने की जानकारी गौहर खान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी है. उन्होंने लिखा है, 'बधाई दिव्या अग्रवाल! शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट भी अच्छे खेले. प्रतीक सहजपाल आपको बिग बॉस में देखेंगे. दिव्या अग्रवाल न सिर्फ 25 लाख रुपये जीती हैं बल्कि वह बिग बॉस 15 में भी एंट्री कर गई हैं.
Congratulations #DivyaAggarwal ! Winner takes it home ! well played #shamitashetty #nishantbhat ! #pratik see u in #bb15
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) September 18, 2021
छह हफ्ते तक चले इस शो के फिनाले में निशांत भट्ट, दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल के बीच मुकाबला था. बिग बॉस ओटीटी में टॉप तीन में दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal), निशांत भट्ट (Nishant Bhat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के रहने की बात कही जा रही है. बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले को करण जौहर ने होस्ट किया. विजेता को 25 लाख रुपये की राशि मिलेगी.
#DivyaAgarwal winning moment #BiggBossOTT pic.twitter.com/K1A1CQARAo
— The Khabri (@TheRealKhabri) September 18, 2021
दिलचस्प यह कि घर के सदस्यों को ब्रीफकेस का ऑफर दिया गया था, इसे लेने वाला सीधे बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में एंट्री कर जाएगा. प्रतीक सहजपाल ने ब्रीफकेस लेने का फैसला लिया और वह बिग बॉस 15 में पहुंच गए. इस तरह वह सलमान खान (Salman Khan) के शो में नजर आएंगे. बिग बॉस 15 दो अक्तूबर से शुरू होने जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं