Bigg Boss OTT: बिग बॉस ओटीटी धूम मचाने के लिए तैयार है. शो आज रात से वूट ऐप पर प्रसारित किया जाएगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये शो 6 हफ्ते के लिए आ रहा है. बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) को करण जौहर होस्ट करने वाले हैं. वूट एप पर शो का प्रोमो वीडियो भी रिलीज किया गया है, जिसमें घर का हर कोना दिखाया गया है. इसके बाद करण जौहर ने भी बिग बॉस ओटीटी के घर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो काफी भावुक नजर आ रहे हैं.
करण जौहर ने शेयर किया बिग बॉस के घर से वीडियो
करण जौहर ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, करण जौहर बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के घर पहुंचे हैं और काफी इमोशनल लग रहे हैं. उन्होंने घर में एक शानदार तरीके इंट्री की है. वीडियो में 'कभी खुशी कभी गम' का म्यूजिक भी बज रहा है. करण ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'अब इंतजार खत्म होने वाला है. मेरा पहला कदम इस ओटीटी दुनिया में अब एक और कदम करीब है. आप और मैं बहुत ज्यादा फन करेंगे. कह दिया ना बस कह दिया'. फैन्स करण जौहर के इस वीडियो पर उनके ओटीटी इंट्री पर खूब बधाई दे रहे हैं.
बिग बॉस ओटीटी शो का स्वरुप
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) आज रात से अन्तरक्रियाशीलता के साथ दर्शकों के घर में दस्तक देने वाला है. दर्शकों को पहली बार बिग बॉस के घर से सभी ड्रामा और एक्शन 24 घंटे लाइव देखने का मौका मिलेगा. इसके अलावा बिग बॉस फैन्स को वूट पर 1 घंटे का एपिसोड दिया जाएगा. दर्शकों को एक्सक्लूसिव कट्स, चौबीसों घंटे कंटेंट ड्रॉप्स और पूरी तरह से इंटरेक्टिव संस्करण देखने का भी मौका मिलने वाला है. डिजिटल एक्सक्लूसिव के पूरा होने के बाद, शो बिग बॉस के सीजन 15 के लॉन्च के साथ कलर्स में निर्बाध रूप से आगे बढ़ जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं