विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2018

Bigg Boss: इस तारीख को लॉन्च होगा सेलेब्रिटी रियलिटी शो, ये एक्टर होंगे होस्ट

बिग बॉस मराठी के पहले सीजन के होस्ट एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर होंगे. महेश मांजरेकर का सलमान खान कनेक्शन भी है.

Bigg Boss: इस तारीख को लॉन्च होगा सेलेब्रिटी रियलिटी शो, ये एक्टर होंगे होस्ट
फाइल फोटो
  • 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है Bigg Boss
  • विवादों का होगा भरपूर पिटारा
  • कई एक्टर आएंगे नजर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
बिग बॉस 15 अप्रैल से दस्तक देने जा रहा है. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और होस्ट भी फिक्स हो गया है. लेकिन यहां हम बात हिंदी बिग बॉस की नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह बिग बॉस का मराठी वर्जन है. बिग बॉस मराठी का यह पहला सीजन होगा और इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट भी है क्योंकि बिग बॉस को कई क्षेत्रीय भाषाओं में लॉन्च किया गया है और अब बारी मराठी की है. इसके भी हिंदी वर्जन की तरह धमाकेदार रहने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें: पैर फ्रैक्चर होने पर नहीं मानी एक्ट्रेस ने हार, वॉकर लेकर शूटिंग करने पहुंचीं...

बिग बॉस मराठी के पहले सीजन के होस्ट एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर होंगे. महेश मांजरेकर का सलमान खान कनेक्शन भी है. सलमान खान के करियर को सुपरहिट करने वाली फिल्म ‘वॉन्टेड’ में महेश मांजरेकर करप्ट पुलिस अफसर के रोल में थे. महेश शो की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे और कहा जा रहा है कि मराठी बिग बॉस की शूटिंग भी लोनावाला के उसी घर में होगी जिसमें हिंदी की हुई थी.

यह भी पढ़ें: बिना प्रैक्टिस के फिर स्टेज पर उतरी ये एक्ट्रेस, ऑडियंस को ऐसे चौंकाया...

सूत्रों की मानें तो इसमें ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस ऊषा नादकर्णी भी हिस्सा लेंगी, और उनके अलावा राजेश श्रृंगारपुरे और रेशम टिपनिस के नाम भी आ रहे हैं. बिग बॉस हमेशा अपने विवादों के लिए सुर्खियों मे रहता है, और मराठी वर्जन भी इससे अछूता नहीं रहने वाला है क्योंकि बिग बॉस के तेलुगु वर्जन को भी काफी पसंद किया गया था. इस तरह इसे क्षेत्रीय दर्शकों के लिए दिलचस्प मनोरंजन की एक शुरुआत कहा जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com