विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2020

बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट अर्शी खान वेब शो में आएंगी नजर, करेंगी यह धमाल

बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) में शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) के साथ मिलकर घर में जमकर धमाल मचाने वाली अर्शी खान (Arshi Khan) जल्द ही वेब शो में भी नजर आएंगी.

बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट अर्शी खान वेब शो में आएंगी नजर, करेंगी यह धमाल
अर्शी खान (Arshi Khan)
नई दिल्ली:

बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) में शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) के साथ मिलकर घर में जमकर धमाल मचाने वाली अर्शी खान (Arshi Khan) जल्द ही वेब शो में भी नजर आएंगी. अर्शी खान (Arshi Khan) ने इस बात की जानकारी दी है कि वह टीवी सीरियल्स और रियलिटी शो करने के बाद अब डिजिटल दुनिया में कदम रखेंगी. अर्शी खान 'इश्क में मरजावां', 'मेरी हानिकारक बीवी' और 'सावित्री देवी कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल' जैसे धारावाहिक कर चुकी हैं. 

अर्शी खान (Arshi Khan) कहती हैं, "वेब शो इन दिनों ट्रेंड में हैं. मैं तीनों माध्यमों पर काम करना चाहती थी. मैंने टीवी सीरियल, रियलिटी टीवी शो तो कर लिए हैं और मैं अब एक वेब शो कर रही हूं. मुझे अपने निर्माताओं पर भरोसा है. मेरा शो बिग मूवी Zoo नामक एक नए ओटीटी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा.' 

अर्शी खान (Arshi Khan) के इस वेब शो का नाम 'मैरी और मार्लो' है. इसमें उनके साथ अक्षय मिश्रा नजर आएंगी. अक्षय मिश्रा ने अर्शी खान के साथ काम करने को लेकर कहा है, 'अर्शी के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा. वह अच्छी दोस्त है. उनकी सहजता और चुलबुलापन मुझे बहुत पसंद आया.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: