
टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस अपने 19वें सीजन के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रहा है. हर साल सलमान खान के इस रियलिटी शो का हर कोई इंतजार करता है. अब बिग बॉस 19 कब शुरू होने वाला है इसका खुलासा हो गया है. सलमान खान ने बेहद अलग ही अंदाज में बिग बॉस 19 की तारीख का ऐलान किया है. यह शो 24 अगस्त 2025 से शुरू होगा और दर्शकों को खूब मनोरंजन देगा. इस बार शो को और भी रोमांचक बनाने के लिए सीजन को पहले से ज्यादा लंबा रखा गया है.
ये भी पढ़ें: सैयारा की आंधी में छावा का सच आया सामने, कोमल नाहटा ने बताया विक्की कौशल की फिल्म ने कैसे कमाए 600 करोड़
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे, जो फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिग बॉस हर साल अपने ड्रामे, ट्विस्ट और कंटेस्टेंट्स की आपसी नोकझोंक के लिए सुर्खियों में रहता है. इस बार भी शो में कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं, जिनके नाम अभी गुप्त रखे गए हैं. सूत्रों की मानें तो मेकर्स इस सीजन में कुछ अनोखे ट्विस्ट लाने की योजना बना रहे हैं, जो दर्शकों को बांधे रखेंगे. शो का थीम और घर का डिजाइन भी हर बार की तरह खास होने वाला है.
Bhai ke saath laut aaya hai Bigg Boss ka naya season!
— JioHotstar (@JioHotstar) July 31, 2025
Aur iss baar chalegi - Gharwalon Ki Sarkaar👑
Dekhiye #BiggBoss19, 24th August se, sirf #JioHotstar aur @colorstv par.@BeingSalmanKhan @danubeprop #VaselineIndia#BiggBossOnJioHotstar#BB19OnJioHotstar pic.twitter.com/MxqX8s0Cor
बिग बॉस 19 को कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर देखा जा सकेगा. शो का प्रीमियर रात 9 बजे होगा, और इसके बाद हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स के बीच टास्क, इमोशन्स और झगड़े देखने को मिलेंगे. सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते दिखेंगे, जो शो का सबसे मजेदार हिस्सा होता है. फैंस सोशल मीडिया पर पहले से ही बिग बॉस 19 को लेकर उत्साहित हैं. कई लोग अपने पसंदीदा सेलेब्स को शो में देखने की उम्मीद कर रहे हैं. अगर आप भी बिग बॉस के दीवाने हैं, तो 24 अगस्त को तैयार रहें इस मनोरंजन भरे सफर के लिए!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं