
बिग बॉस 19 का आधिकारिक तौर पर पहला प्रोमो जारी होने के साथ ही इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. प्रोमो में एक नया और आकर्षक लोगो और AI इंस्पायर्ड थीम की झलक दिखाई गई है. शो का प्रीमियर 24 अगस्त को JioHotstar पर होगा, जिसके बाद इसका प्रसारण कलर्स पर होगा. सलमान खान के होस्ट के रूप में वापसी करने की संभावना है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, अन्य हस्तियां सीज़न के बीच में इसकी कमान संभालेंगी.
नया रूप और नई थीम
हाल ही में जारी किया गया प्रोमो बिग बॉस 19 की पहली आधिकारिक घोषणा है और इसमें शो के आंख वाले लोगो को AI वर्जन नजर आ रहा है. इस सीजन में रोमांच को और बढ़ाते हुए, इस फ्रैंचाइज़ी में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से प्रेरित थीम शामिल की जाएगी.
बिग बॉस 19 कब और कहां देखें
बिग बॉस 19, जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा, जिसे ओटीटी प्ले प्रीमियम के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. यह रियलिटी शो रविवार, 24 अगस्त, 2025 को प्रसारित होगा.
शो के ट्विस्ट्स
सलमान खान के इस सीज़न की शुरुआत बतौर होस्ट करने की उम्मीद है. हालांकि, रिपोर्ट्स बताती हैं कि शुरुआती तीन महीनों के बाद मेजबानी की जिम्मेदारी किसी और को सौंपी जा सकती है. फ़राह खान, करण जौहर और अनिल कपूर जैसे नामों का ज़िक्र सीज़न के दूसरे भाग के लिए लिया जा रहा है. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. इसके अलावा इस बार शो में AI कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो सकती है. दुबई की मशहूर AI डॉल हबूबू इस शो में शामिल होंगी. वहीं भारत की AI काव्या मेहरा के भी शो का हिस्सा बनने की संभावना है.
ये है कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट
मीडिया रिपोर्टों और ऑनलाइन चर्चाओं में टेलीविजन और सोशल मीडिया के कई जाने-पहचाने चेहरों के नाम सामने आ रहे हैं, जो इस सीजन में शो में नजर आ सकते हैं. जिन नामों की चर्चा हो रही है उनमें श्रद्धा आर्या, धीरज धूपर, गौरव खन्ना, अनीता हसनंदानी, अलीशा पंवार और मदालसा शर्मा शामिल हैं.
इसके अलावा, फैज़ल शेख, लक्ष्य चौधरी और ख़ुशी दुबे जैसे इंफ्लूएंसर्स और डिजिटल हस्तियों के नामों की भी चर्चा है. डेज़ी शाह, आशीष विद्यार्थी और ख़ुशी मुखर्जी जैसे नाम भी सीजन में नजर आ सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं