विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2025

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो से मोटी रकम लेकर निकली ये कंटेस्टेंट, हासिल किए इतने रुपये

बिग बॉस 18 धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है. अब तक वीकेंड का वार पर कई कंटेस्टेंट्स बाहर का रास्ता देख चुके हैं. वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स को बीच हफ्ते में भी बिग बॉस 18 से बाहर हो चुके हैं.

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो से मोटी रकम लेकर निकली ये कंटेस्टेंट, हासिल किए इतने रुपये
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो से हुई इस कंटेस्टेंट की छुट्टी
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है. अब तक वीकेंड का वार पर कई कंटेस्टेंट्स बाहर का रास्ता देख चुके हैं. वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स को बीच हफ्ते में भी बिग बॉस 18 से बाहर हो चुके हैं. हाल ही में श्रुतिका अर्जुन को बीच हफ्ते में बाहर कर दिया गया है.  वह चाहत पांडे और रजत दलाल के साथ इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट थीं. श्रुतिका अर्जुन के बिग बॉस 18 से बाहर निकाले जाने पर फैंस काफी निराश हैं. कई फैंस का मानना है कि श्रुतिका फिनाले में जगह बनाने की हकदार थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने बिग बॉस 18 से कितनी कमाई की?

बिग बॉस 18 में श्रुतिका अर्जुन का सफर कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने घर में 13 हफ़्ते से ज़्यादा समय बिताया, जिसमें उन्होंने कई मुश्किल टास्क, रणनीतिक गेमप्ले और इमोशनल उतार-चढ़ाव देखे. ऐसा कहा जाता है कि निर्माताओं ने श्रुतिका अर्जुन को बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने के लिए प्रति हफ्ते लगभग 1.5 लाख रुपये का भुगतान किया. घर में उन्होंने 13 सप्ताह और 3 दिन गुजारे, जो लगभग 94 दिनों के बराबर है. श्रुतिका ने शो में अपने कार्यकाल के दौरान लगभग 20.14 लाख रुपये कमाए है.

इस हफ्ते बिग बॉस 18 में दो एलिमिनेशन हैं. श्रुतिका अर्जुन के बाद दूसरा एविक्शन इस हफ्ते वीकेंड का वार पर होगा. पिछले हफ्ते भी एक और आश्चर्यजनक मिड वीक एविक्शन हुआ था. जैसे-जैसे बिग बॉस 18 अपने ग्रैंड फिनाले के करीब पहुंच रहा है, मुकाबला बढ़ता जा रहा है. और भी ट्विस्ट और सरप्राइज के साथ, दर्शक बेसब्री से अगले एविक्शन और शीर्ष 6 कंटेस्टेंट्स के खुलासे का इंतजार कर रहे हैं जो प्रतिष्ठित बिग बॉस 18 ट्रॉफी के लिए मुकाबला करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com