बिग बॉस 18 घर में हो रहे झगड़ों और बहसों की वजह से चर्चा में है. सीजन अब धीरे धीरे खत्म होने को है और सभी कंटेस्टेंट अपना बेस्ट गेम खेलने की कोशिश कर रहे हैं. अभी भी यह कहना बहुत मुश्किल है कि इस सीजन का विनर कौन हो सकता है. शो लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. इस सीजन को अच्छी टीआरपी नहीं मिल पाई लेकिन अब हम शो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा देख रहे हैं. हम देखते हैं कि लोग झगड़ों, विवादों, बॉन्ड और लव एंगल के बारे में चर्चा कर रहे हैं. कंटेस्टेंट गेम में आगे बढ़ने और टास्क जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. टाइम गॉड टास्क सबसे अहम रहा है और इसमें हमेशा कई झगड़े होते हैं.
बिग बॉस 18 का नया टाइम गॉड टास्क आ गया है और इसने एक बार फिर सभी को झगड़ने पर मजबूर कर दिया है. रजत दलाल को पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी है क्योंकि वह टास्क के दौरान हाथापाई करते हैं. बिग बॉस ने उन्हें कई बार चेतावनी दी है और यहां तक कि सलमान खान ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की है.
Tomorrow Episode Promo: Time God Task - Rajat Dalal vs Karanveerpic.twitter.com/xuzZpbU8Gq
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 16, 2024
रजत दलाल ने की हाथापाई
तमाम चेतावनियों के बाद भी रजत ने फिर से ऐसा किया है. हाल ही में हुए टाइम गॉड टास्क में वह हाथापाई करते नजर आए. प्रोमो जारी किया गया है जिसमें हम टाइम गॉड टास्क को देख सकते हैं जिसमें कंटेस्टेंट्स को क्रिएटिव पेंटिंग चैलेंज के जरिए प्रेजेंट टाइम गॉड अविनाश को इंप्रेस करना है. हालांकि क्रिएटिविटी में अचानक खलल आ गया.
कंटेस्टेंट्स ने लड़ाई की और एक-दूसरे के खेल को खराब कर दिया. उन्होंने दूसरी टीम के काम को खराब करने के लिए पेंट फेंकना शुरू कर दिया. करणवीर मेहरा ने अचानक रजत दलाल को पूल में धकेला और इसके बाद चीजें खराब हो गईं. रजत गुस्से में था और करण पर हमला करने के लिए बाहर आया. अविनाश मिश्रा उन्हें रोकने के लिए दौड़े. क्या इससे रजत मुश्किल में पड़ जाएगा? क्या उसे बेदखल कर दिया जाएगा?
कंटेस्टेंट्स की बात करें तो हमारे पास करणवीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरंग, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, सारा अरफीन खान, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, दिग्विजय राठी, रजत दलाल, यामिनी मल्होत्रा कुछ मेन हैं जो चर्चा में रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं