बिग बॉस 18 की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने अपने नाम कर ली है. फिनाले की रात टॉप 3 में आए रजत दलाल और विवियन डीसेना को पछाड़कर करणवीर मेहरा ने बिग बॉस का खिताब जीत लिया है. रजत दलाल टॉप 3 में आकर गेम से बाहर हो गए. करणवीर मेहरा के खिताब जीतने के बाद पूर्व बिग बॉस विनर एल्विश यादव का बयान आया है. इस बयान में एल्विश यादव करणवीर मेहरा के जीतने पर इनडायरेक्ट तरीके से सवाल उठाते दिख रहे हैं. आपको बता दें कि एल्विश शुरू से ही रजत दलाल को सपोर्ट करते आ रहे थे.
बढ़ गए फॉलोअर्स
Elvish Yadav's Reaction to Karanveer mehra's Victory in Bigg Boss 18 ????
— Viral Duniya (@viralduniyapost) January 19, 2025
Well played Rajat bhai ???? ✨️
Shame on you #BB18 Makers!!!
BB FIXED WINNER SHOW ????#BigBoss18 #BiggBoss18Finale #ElvishYadav???? #RajatDalal #VivianDsena???? #BiggBoss18onJioCinema
"LEGENDARY BB WINNER… pic.twitter.com/v5rwVolVFv
एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल पर एल्विश यादव ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एल्विश कह रहे हैं कि रजत ने बहुत मेहनत की है, वो टॉप 3 में आया और ये बड़ी बात है. हमारा तो यही टारगेट था कि वो जीतकर आए. हम तो इसलिए ही मेहनत करते हैं कि हमारा भाई शो जीते. बहुत बड़ा शो है,उसने मुझे बनाया है. लेकिन एक छोटी सी चीज मैं शेयर करना चाहता हूं. रजत जब घर में गए तो इंस्टाग्राम पर उनके 1.2 मिलियन फॉलोअर्स थे. जब रजत बाहर निकला तो उसके फॉलोअर्स 3.5 मिलियन हो गए थे. मतलब दो मिलियन फॉलोअर्स हो गए, मतलब 20 लाख लोग जुड़े.
'जिंदा लोग ही करते हैं वोट'
एल्विश यादव ने आगे कहा कि जब करणवीर शो में गए तो उनके इंस्टाग्राम पर महज 3 लाख लोग थे और करीब पांच लाख लोग बाद में जुड़े. अभी उसके साढ़े सात लाख फॉलोअर्स हैं. यानी ये बीस लाख लोगों के आगे ये काफी कम है. उन्होंने कहा कि भाई जिंदा लोग ही वोट करते हैं. उन्होंने कहा कि इस हिसाब से रजत दस गुणा आगे आकर जीतना चाहिए था, लेकिन घर के अंदर क्या हुआ, वो वही लोग जानें कि वोट कैसे दिए गए.यानी इशारों ही इशारों में एल्विश ने करणवीर मेहरा की जीत पर सवाल उठा दिए हैं. आपको बता दें कि रजत को सपोर्ट करने के लिए एल्विश ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी और रजत का पूरा साथ दिया था. उन्होंने कहा था कि ट्रॉफी हरियाणा में ही आनी चाहिए. ऐसे में जब रजत बाहर हुए और करणवीर के हाथ ट्रॉफी आई तो एल्विश सवालिया रिएक्शन दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं