बिग बॉस 16 के घर में अर्चना गौतम का आए दिन किचन को लेकर नया मुद्दा शुरु हो जाता है. जहां फैंस उनकी कॉमेडी के कायल हैं तो वहीं लोग उन्हें ट्रोल करने का एक मौका नहीं छोड़ते. इसी बीच शो का नया प्रोमो देखकर लोग उन्हें पागल का टैग देते दिख रहे हैं. दरअसल, प्रोमो में वह वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाले विकास मानकतला से लड़ती दिख रही है. वहीं लड़ाई इतनी बढ़ती दिख रही है कि वह चीजें उठाकर फेंकते दिख रही है.
अर्चना-विकास के बीच होगी भयानक लड़ाई
शो के नए प्रोमो में अर्चना गौतम और विकास मानकतला किचन में दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, वीडियो में किचन में चाय बनाने को लेकर दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई होती नजर आ रही है. वहीं लड़ाई इतनी बढ़ जाती है अर्चना गर्म पानी फेंक देती हैं. वहीं पास में प्रियंका खड़ी होती है. हालांकि वह बच जाती हैं. लेकिन विकास अपना आपा खो देते हैं और गैस पर रखी कढ़ाई फेंक देते हैं, जिससे सुंबुल और श्रीजिता डे डरते नजर आते हैं.
Initial PROMO:
— ❰❰ Yash™ ❱❱ #BB16 💫 (@YashOswalYO) December 26, 2022
- #ArchanaGautam vs #VikasManaktala
- Fans will vote for next captain (#AbduRozik , #MCStan, #ShivThakare) doing full stand-up comedy 💪💪#ShiBduStan #shivthakare𓃵 #BiggBoss16 #BB16 pic.twitter.com/I3xLXBjixc
यह सब देखकर सभी दोनों को शांत करवाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. वहीं इस प्रोमो पर फैंस का भी रिएक्शन देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अर्चना पागल हो गई है क्या'. तो दूसरे ने लिखा, 'यह सीज़न और भी भयानक होता जा रहा है, लेकिन सुंबुल बहुत डर गई थी यार ऐसे मत करो'.
Ye paagal ho gaye kya...hope PCC is safe 🤷🫣
— Dear कोमल (@Komal92011670) December 26, 2022
लाइव ऑडियंस करेगी शिरकत
Full PROMO:
— ❰❰ Yash™ ❱❱ #BB16 💫 (@YashOswalYO) December 26, 2022
- Fans will vote for next captain (#AbduRozik , #MCStan, #ShivThakare) doing full stand-up comedy 💪💪
- Archana is too overconfident
- #ArchanaGautam vs #VikasManaktala #ShivIsTheBoss #ShivThakare #BiggBoss16 #BB16 pic.twitter.com/kYXagROanG
हर बार की तरह बिग बॉस 16 के घर में भी लाइव ऑडियंस दर्शकों को देखने को मिलने वाली है, जो कि कप्तानी के तीन दावेदार शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और अब्दु रोज़िक को कैप्टन बनने के लिए वोट करते दिखेंगे. वहीं तीनों दावेदार ऑडियंस को हंसाते हुए नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं