'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की दोस्ती में दिन पर दिन दरार बढ़ती नजर आ रही है. बीते एपिसोड में जहां सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज से कहा कि वह उनसे नफरत कभी भी नहीं करेंगे, लेकिन उनके साथ भी बिल्कुल नहीं रहेंगे. इससे इतर 'बिग बॉस 13' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला का कॉलर पकड़ती नजर आ रही हैं. दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज को टास्क के दौरान कुछ ऐसा बोल देते हैं, जिससे एक्ट्रेस अपना आपा खो देती हैं और सिद्धार्थ शुक्ला की पिटाई करने लगती हैं.
अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज' ने 27वें दिन भी मचाई धूम, कमाए इतने करोड़
'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. इस प्रोमो में कैप्टेंसी टास्क के दौरान शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आसिम और रश्मि देसाई के साथ खेल रही होती हैं, जिसे देखकर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) उनपर कमेंट करते हैं. पहले तो शहनाज गिल उन्हें दायरे में रहने के लिए बोलती हैं, लेकिन जब बात ज्यादा बढ़ जाती है तो शहनाज गिल अपना आपा खो देती है और सिद्धार्थ का कॉलर पकड़कर उसे पीटने लगती हैं.
दीपिका पादुकोण की 'छपाक' का 13वें दिन ऐसा रहा प्रदर्शन, किया इतना कलेक्शन
इसके अलावा 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के इस प्रोमो में दिखाया गया कि विशाल सिंह (Vishal Singh) ने कैप्टेंसी टास्क में शहनाज गिल को विजेता घोषित किया. इसके बाद खुद बिग बॉस ने विशाल के इस काम का विरोध जताया और कहा कि अधिकार का दुरुपयोग करना ठीक नहीं है. ऐसे में बिग बॉस ने विशाल को भी उनके काम को लेकर सजा दी. बिग बॉस 13 में अब देखना यह है कि क्या शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) में वापस दोस्ती हो पाएगी या नहीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं