Bigg Boss 13: टीवी का सबसे दमदार शो 'बिग बॉस (Bigg Boss)' अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस बार 'बिग बॉस (Bigg Boss 13)' के जरिए दर्शकों को नए चेहरों के साथ ही नए विवाद और कहानियां भी देखने को मिलेंगी. हाल ही में इस जबरदस्त शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जो इसके फैंस के लिए तो खुश खबरी होगी, लेकिन कुछ लोगों के लिए बुरी खबर हो सकती है. दरअसल, 'बिग बॉस (Bigg Boss 13)' 'कलर्स टीवी' पर 29 सितंबर से टेलीकास्ट होगा और दर्शक रोजाना रात 10 बजे इस कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकेंगे. हालांकि इसके प्रसारण के लिए कलर्स टीवी के दो कार्यक्रमों को रिप्लेस किया जाएगा, जिसमें 'बेपनाह प्यार' और 'विश' सीरियल शामिल है.
राजनीति में व्यस्त होने के बावजूद शीला दीक्षित ने 20 बार देखी थी शाहरुख खान की यह मूवी
Bigg Boss 13 will be aired at 10 pm every day. It will replace Bepanah Pyaarr and Vish, which will go off air after Bigg Boss 13 starts
— The Khabri (@TheKhbri) July 20, 2019
'बिग बॉस (Bigg Boss 13)' से जुड़ी ये जानकारी 'द खबरी' के ट्वीट से मिली है. इनके ट्वीट के मुताबिक, 'बिग बॉस 13' रोजाना रात 10 बजे प्रसारित किया जाएगा. इस शो के लिए 'बेपनाह प्यार' और 'विश' को रिप्लेस किया जाएगा और हो सकता है कि 'बिग बॉस 13' शुरू होने के बाद वह बंद भी हो जाएं.' हालांकि, इस बात से जुड़ी कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली हैं. 'बिग बॉस' जैसे दमदार शो को इस बार भी बॉलीवुड के दिग्गज सलमान खान होस्ट करेंगे, और तो और इसके पहले सदस्य भी बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे हैं.
एजाज खान की बढ़ी मुश्किलें, आपत्तिजनक वीडियो के मामले में पहुंचे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
बता दें कि इस बार 'बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)' का नया घर लोनावला में न बनाते हुए गोरेगांव फिल्म सिटी में ही बनाया जा रहा है. इसके साथ ही खबरें आ रही हैं कि इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी सलमान खान के साथ 'बिग बॉस 13' को होस्ट कर सकती हैं. चंकी पांडेय के अलावा शो में सलमान खान की ही एक्ट्रेस जरीन खान घर में सदस्य के तौर पर अपना कदम रख सकती हैं, हालांकि अभी तक इस बारे में अधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है. इनके अलावा टीवी एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा को भी 'बिग बॉस 13' के लिए चुनने की खबरें आ रही हैं.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं