
Bigg Boss 12: शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की 'बिग बॉस' में होगी एंट्री
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिल्पा-शिंदे विकास गुप्ता की होगी एंट्री
दीवाली के मौके पर मचेगा हंगामा
दो टीमों में बंटेंगे दोनों
Video: टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा का ये अंदाज देख रह जाएंगे Shocked, जीती हैं ऐसी रफ-टफ लाइफ
सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, #BabyMirzaMalik के आते ही सोशल मीडिया पर मची खलबली
विकास गुप्ता (Vikas Gupta) और शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) घर को दो हिस्सों में बांटेंगे. बिग बॉस (Bigg Boss) में एक की कप्तान शिल्पा शिंदे होंगी जबकि दूसरे का कप्तान विकास. विकास और शिल्पा को घर के सदस्यों को अपनी टीम में आने के लिए ललचाना होगा. दोनों को कई तरह के जतन करने होंगे और घर के सदस्यों को टीम में लाना होगा. घर के सदस्य शिल्पा या विकास में से किसे चुनते हैं ये उनके पर निर्भर करेगा. यही नहीं घर के सदस्यों के लिए दीवाली मेले का भी आयोजन होगा जिसमें मास्टर शेफ उनके लिए कुकिंग करेंगे और जादूगर अपना हुनर दिखाएगा तो डांसर मूड में चार चांद लगाएंगे.
प्यार का इजहार करना एक्ट्रेस को पड़ा भारी, हीरो ने यूं लगा दी चपत; देखें Video....
बिग बॉस (Bigg Boss) में एंट्री पर शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने कहा, "बिग बॉस मेरे लिए घर जैसा है. इस शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है और यहां वापसी पर मुझे बेहद खुशी है. ये शो मुझे अपने पुराने दिनों में ले गया है. मैं घर के सदस्यों से मिलने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं और उनके साथ दीवाली मनाने का भी काफी उत्साह है. मुझे उम्मीद है, हम लोग जमकर मस्ती करेंगे."
विकास गुप्ता (Vikas Gupta) ने बिग बॉस (Bigg Boss) में एंट्री को लेकर कहा, "मैं पहले भी घर में जा चुका हूं और कंटेस्टेंट से मिल चुका हूं. लेकिन इस बार मैं सबके साथ क्वालिटी टाइम बिताने जा रहा हूं. इसके साथ ही मजेदार एक्विटीज भी हैं." इस तरह बिग बॉस में एंटरटेनमेंट की डबल डोज देखने को मिलेगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं