
Bigg Boss 12: बेघर हुईं कृति वर्मा और रोशमी बनिक
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'बिग बॉस' के घर से बाहर हुईं रोशमी और कृति
अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते को बताया सच्चा
65 साल के अनूप जलोटा कर रहे 28 वर्षीय जसलीन को डेट
नाना पाटेकर के बाद तनुश्री दत्ता का एक और बड़ा खुलासा, कहा- डायरेक्टर ने बोला 'कपड़े उतारकर नाचो'
65 साल के अनूप जलोटा और 28 वर्षीय जसलीन मथारू के रिश्ते को लेकर सीजन की शुरुआत से ही बात हो रही है. लोगों के लिए दोनों के रिलेशनशिप को एक्सेप्ट कर पाना मुश्किल है. कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बताने से पीछे नहीं हट रहे हैं. लेकिन रोशमी और कृति ने इसके रिश्ते की सच्चाई सामने लाई है. इन्होंने माना है कि अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का रिश्ते एक-दम सच्चा है. हालांकि, दोनों को शुरुआत में ये रिश्ते झूठा लगा था, लेकिन साथ रहते हुए इन्हें दोनों का प्यार साफ दिखाने लगा.
देखें, वीडियो...
निरहुआ से नाराज हुईं भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह, बोलीं- दिल है ये मेरा, तेरा घर ये नहीं है...देखें Video
रोशमी और कृति का मानना है कि इनकी जोड़ी क्यूट, स्वीट और बेशक विचित्र है. रोशमी ने माना कि अनूप जलोटा और जसलीन का इक्वेशन नॉर्मल गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड से बेहतर है, इसलिए लोगों को समझ नहीं आ रहा. लेकिन जोकि ये उनके साथ रहकर आई हैं, इन्होंने दोनों के रिश्ते की सच्चाई को बारिकियों के साथ देखा है. इनका रिश्ते 100% सच्चा है और दोनों एक-साथ बहुत अच्छे लगते हैं.
देखें, अनूप जलोटा और जसलीन की क्यूट केमिस्ट्री से भरा वीडियो...
वैसे अनूप जलोटा कई बार शो में रोमांटिक हो जाते हैं, और जसलीन मथारू से बहुत ही प्यारी बातें भी करते हैं. अनूप कभी जसलीन से देर से आने की शिकायत करते हैं तो कभी कहते हैं कि वे मेकअप में ज्यादा समय लगा देती हैं. जसलीन और अनूप दोनों सबके सामने अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं