
करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) की बेटी बेला और विएना (Bella and Vienna)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिग बॉस के घर में करणवीर बोहरा
जुड़वा बेटियों का वीडियो वायरल
टीवी के मशहूर एक्टर हैं केवी
Indian Idol 10: नीलांजना ने गाया ऐसा सॉन्ग, सिंगर विशाल ददलानी ने छूए पैर तो फैन ने दी सोने की चेन
केवी की ट्विन्स बेटियों के नाम बेला और विएना (Bella and Vienna) है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्विन्स एक ही तरह के कपड़े पहने हुए हैं. इस वीडियो में दोनों ही सोफे पर खड़े होने की कोशिश कर रही हैं. फिलहाल इस वीडियो को देखने के बाद किसी के भी चेहरे पर मुस्कान अपने आप आ जाएगी और Soo Cute कहे बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे.
फिलहाल करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) बिग बॉस में इस हफ्ते नॉमिनेट हैं और अपनी शातिर गेम की वजह से कप्तानी के दावेदार भी बनते हैं. आज के आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि क्या वह घर के कप्तान बन पाते हैं या नहीं.
बता दें, करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने साल 2006 में मॉडल और वीजे टीजे सिंधु से शादी की थी. जोड़ी की बेटियों का जन्म यूके में जून 2016 को हुआ था. जन्म के बाद उनकी पत्नी टीजे और बेटियां 6 महीने तक यूके में ही थे. करण शूटिंग से फ्री होकर बेटियों से मिलने अक्सर जाते थे.
'ठांय-ठांय' की आवाज सुनकर थरथरा जाएगा दिल, भौकाल मचाने आ गया 'गुड्डू पंडित', देखें Video
करण और टीजे दोनों ही टीवी सीरियलों में काम कर चुके हैं. टीजे ने 'शरारत', 'कभी कभी प्यार कभी कभी यार', 'संतोषी मां' जैसे शो में काम किया है. वहीं, करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने 'जस्ट मोहब्बत', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'शरारत', 'कसौटी जिंदगी की', 'कुसुम', 'कभी कभी प्यार कभी कभी यार', 'नागिन 2' सहित अन्य शो में अभिनय किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं