
Bigg Boss 12: करणवीर बोहरा (Karanveer Bohra)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिग बॉस सुनाएंगे काल कोठरी की सजा
करणवीर, रोमिल, निर्मल बनेंगे शिकार
घर में मचने वाला है हंगामा
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा संग रिलेशनशिप पर बोले जसलीन मथारू के पिता, 'मुझे यह रिश्ता कबूल नहीं'
कप्तान कृति ने अपना बॉसी नेचर दिखाते हुए सबा खान से भिड़ गईं. पहले हफ्ते का आखिरी और कठोर टास्क भी किया जाएगा. बिग बॉस घरवालों द्वारा टास्ट में खराब प्रदर्शन करने वाले कंटेस्टेंट को 'कालकोठरी' में भेजने का ऐलान करते हैं. जिसमें एक जोड़ी और एक सिंगल कुल 3 सदस्यों को कालकोठरी की सजा मिलनी है.
.@KVBohra, #NirmalSingh aur #RomilChoudhary ko mili hai 'Kaal Kothri' ki saza aur hogaye hain vo nominate for next week's elimination! Tune in tonight at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/Eoog1TyXzV
— COLORS (@ColorsTV) September 21, 2018
कलर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आज के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो अपलोड किया गया है. जिसमें यह देखा गया कि घरवालों ने आपसी तर्क-वितर्क और सहमति से करणवीर वोहरा, रोमिल और निर्मल का नाम लिया. बिग बॉस ने कालकोठरी में जाने वाले सदस्यों को अगले हफ्ते सीधे-सीधे नॉमिनेट होने के लिए ऐलान कर दिया.
अनूप जलोटा की लगी लॉटरी, बने 'रंगीला राजकुमार' और सभी लड़कियां बनीं उनकी रानी
करणवीर बोहरा इस वजह से नॉमिनेट होना पड़ा, क्योंकि उन्होंने टास्क के दौरान अपने 'क्लास' की बात की थी. फिलहाल यह तो तय हो गया कि अगले हफ्ते घर से बेघऱ होने के लिए करणवीर वोहरा, रोमिल और निर्मल सीधे-सीधे नॉमिनेट हो चुके हैं. अब देखना होगा कि वीकेंड के वार में सलमान खान किस मुद्दे को उठाते हैं और किसकी क्लास लगाते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं