
Bigg Boss में आज यूं दिखेंगे दीपक ठाकुर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करणवीर ने दीपक को किया गंजा
वीडियो इंटरनेट पर वायरल
दीपक ने बोले कटु शब्द
सोनम कपूर और आनंद आहूजा दूर रहते हुए करते हैं ऐसे बात, वीडियो चैट में हुआ खुलासा
बिग बॉस द्वारा नॉमिनेशन टास्क में जब दीपक ठाकुर गंजे हो रहे थे, तब उन्होंने एक ऐसी बात बोली जिससे सब सुनकर सहम से गए. टास्क में किडनैपर बने करणवीर बोहरा ने दीपक को फोन करके बोले- तेरी जोड़ीदार पार्टनर मेरे कब्जे में है. आप बलिदान में मुझे सिर से बाल, चेहरे से दाढ़ी और पूरी बदन की बाल को शेव करना पड़ेगा.''
इस पर दीपक ठाकुर बिना सोचे समझे अपने बाल-दाढ़ी बना दिए. सिर मुंडाते वक्त दीपक बोले- हमारे यहां किसी के मरने पर बाल मुंडवाते हैं. आज के आने वाले टास्क में दीपक की कुर्बानी देखने को मिलेगी.
सलमान खान की फिल्म को प्रमोट कर रहीं जैकलीन फर्नांडिस चढ़ी दोस्त की पीठ पर, Video में धड़ाम से गिरीं
बता दें कि दीपक ठाकुर ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में 'फ्रस्टियाओ नहीं मोरा' गाना गाया था. इतना ही नहीं, उन्होंने हाल ही में आई फिल्म 'मुक्का बाज' में भी गाना गाया है. जोड़ी के साथ एंट्री करने वाले दीपक की पार्टनर उर्वशी वाणी उन्हें फ़ेसबुक के जरिये मिलीं.
बिग बॉस के पहले एपिसोड में सलमान खान से मिलने पर दीपक ठाकुर ने अपना एक किस्सा बताया, जिसमें उन्होंने इंस्टाग्राम पर हजारों मैसेजेस भेजा था. वैसे, पहले दो सप्ताह में दीपक ने ऑडियंस को खुलकर एंटरटेन किया, उम्मीद है आने वाले हफ्तों में दीपक अपनी सादगी से दर्शकों का दिल जीतते रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं