विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2017

Bigg Boss 11 Photos: 12 करोड़ के बंगले में रहते हैं पुनीश और जीते हैं ऐसी शानदार लाइफ

पुनीश जब बिग बॉस के घर में एंट्री ले रहे थे तो उन्होंने अपनी ग्लैमरस लाइफ के बारे में बड़े-बड़े दावे किए थे, अब इन दावों की सचाई सामने आ गई है.

Bigg Boss 11 Photos: 12 करोड़ के बंगले में रहते हैं पुनीश और जीते हैं ऐसी शानदार लाइफ
सनी लियोन के साथ पुनीश शर्मा
नई दिल्ली: बंदगी कालरा जब से बिग बॉस-11 से बाहर हुई हैं, उसके बाद से पुनीश शर्मा थोड़े दुखी हैं. शो में बंदगी और पुनीश की प्रेम कहानी काफी हिट रही थी. दोनों के बीच खूब करीबियां रहीं, और कई बार तो वे स्क्रीन पर एक-दूसरे को चूमते हुए भी नजर आए. लेकिन एविक्शन में बंदगी बाहर हो गई हैं, और अब पुनीश घर में बने रहने के सिए जोड़-तोड़ में लगे नजर आते हैं, लेकिन पहले जैसा चार्म उनमें नजर नहीं आ रहा है. वैसे पुनीश जब शो में एंट्री कर रहे थे तो उस समय उन्होंने अपनी ग्लैमरस लाइफ के बारे में बड़ी-बड़ी बातें की थीं, और कहा था कि वे सेलेब्रिटी नहीं हैं लेकिन किसी सेलेब्रिटी से कम स्टाइलिश लाइफ नहीं जीते हैं. ट्विटर हैंडल @TheRealityShows ने पुनीश के बारे में कुछ दिलचस्प बातें साझा की हैं, आप भी जानिए...

Bigg Boss 11: बंदगी के बाहर होने से पुनीश का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, चाहती हैं ये कंटेस्टेंट बने विनर
 
पुनीश शर्मा दिल्ली के रहने वाले हैं और काफी अमीर बिजनेसमैन है.

ये एक्ट्रेस पति से करती थी 'बेपनाह' प्यार, लेकिन एक फोन कॉल से बिखर गई इसकी लाइफ

दिल्ली के कई नाइटक्लबों में इन्वेस्ट कर रखा है. बताया जाता है कि वे दिल्ली के पहले प्लेबॉय कैफ के मालिक भी हैं.
 
puneesh

उन्होंने इंग्लैंड के साउथ यॉर्कशायर की शेफील्ड यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस में एमएससी कर रखी है. 
 
Bigg Boss 11: खत्म हो गई पुनीश की छोटी-सी लव स्टोरी, घर से बाहर हुई बंदगी कालरा

इन दिनों वे अपने पिता के कंस्ट्रक्शन बिजनेस को संभाल रहे हैं, और हाईराइस कंस्ट्रक्शन पर फोकस कर रहे हैं.

जिस बंगले में वे रहते हैं इसकी कीमत 12 करोड़ रु. बताई जाती है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com