Woah! @tentej has an exciting plan to make the robots laugh! Did you expect that from him? Catch all the drama tonight at 10:30 PM. #BB11 #BBSneakPeek pic.twitter.com/qdDTyU0CCv
— COLORS (@ColorsTV) December 13, 2017
Unseen Bigg Boss 11: शिल्पा के दीवाने विकास बोले- प्रीति जिंटा जैसी लगती हैं और 30-32 की दिखती हैं...
आज हितेन का एक नया ही रूप देखने को मिलेगा, वे सबको हंसाने के लिए अर्शी खान अवतार में नजर आएंगे. वे अर्शी की इतनी जबरदस्त एक्टिंग करेंगे कि रोबोट विकास, शिल्पा और अर्शी भी उनके इस प्रयास की तारीफ करेंगे. यह तो रही मजाक की बात लेकिन टास्क के नाम पर आज हिना खान और प्रियांक शर्मा अपना गुस्सा भी विकास पर निकालेंगे और उन्हें हर तरह से टॉर्चर करने की कोशिश करें.
Video: मेरे सबसे अच्छे पड़ोसी मेरे माता-पिता हैं- सलमान खान
Bigg Boss 11: ड्रामा क्वीन हिना खान को रुलाने के लिए अर्शी-विकास ने चली ये चाल
हिना खान विकास से कहेंगी कि तुम शिल्पा से सिर्फ इसलिए मीठा बोलते हो क्योंकि उससे डरते हो. प्रियांक ने कहा कि सिर्फ गेम जीतने के लिए बेनाफ्शा और दिव्या को बीच में लाना ठीक नहीं है. आज विकास का रिएक्शन देखना मजेदार होगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं