विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2017

Bigg Boss 11: घर में आग लगाने आई ये कंटेस्टेंट, पाकिस्तानी क्रिकेटर को बता चुकी लवर

अर्शी खान पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ संबंधों को लेकर कई तरह के कॉन्ट्रोवर्शियल बयान भी दे चुकी हैं, और इस वजह से वे सुर्खियों में भी रही थीं.

Bigg Boss 11: घर में आग लगाने आई ये कंटेस्टेंट, पाकिस्तानी क्रिकेटर को बता चुकी लवर
कॉन्ट्रोवर्शियल मॉडल अर्शी खान 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट बन चुकी हैं.
नई दिल्ली: सलमान खान के ‘बिग बॉस-11’ में कॉन्ट्रोवर्शियल मॉडल-एक्ट्रेस अर्शी खान ने एंट्री मार ली है और उनकी बोल्ड इमेज के दर्शन उनके ‘बिग बॉस-11’ के वीडियो के साथ ही हो गए थे. अर्शी खान ने घर में जाते ही पुनित शर्मा के साथ पंगा भी शुरू कर दिया. अर्शी खान ने घर में घुसते ही अपने तेवर दिखाए और कहा कि उन्हें लोगों को परेशान करने में बेहद मजा आता है. शो में बोल्ड अवतार में नजर आईं अर्शी की असली जिंदगी कम बोल्ड नहीं रही है.

पढ़ें: Bigg Boss के घर कैद हुए 18 सदस्य, कोई एक्टर-सिंगर-बिजनेसमैन तो किसी ने सीखा तंत्र-मंत्र

अर्शी खान तमिल और तेलुगु फिल्में कर चुकी हैं. वे पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ संबंधों को लेकर कई तरह के कॉन्ट्रोवर्शियल बयान भी दे चुकी हैं, और इस वजह से वे सुर्खियों में भी रही थीं. बाद में वे शाहिद अफरीदी के साथ संबंधों की बात को लेकर मुकर गई थीं.
 
 

A post shared by Arshi khan (@arshikhanofficial) on

पढ़ें: Bigg Boss Quiz: सलमान खान के शो को करते हैं फॉलो, तो दें इन 5 सवालों का जवाब...

अर्शी खान का जन्म अफगानिस्तान में हुआ है और जब वे बहुत छोटी थी उनके माता-पिता भोपाल आकर बस गए थे. उन्होंने थिएटर से एक्टिंग का करियर शुरू किया. फिल्मों में हाथ आजमाने के लिए वे मुंबई आ गईं. इसके बाद उन्हें तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया. 
 
 

A post shared by Arshi khan (@arshikhanofficial) on

पढ़ें: डरावनी कालकोठरी से लेकर इंडियन स्टाइल टॉयलेट तक, जानें Bigg Boss-11 के बारे में ये खास बातें

अर्शी एक भोजपुरी प्रोड्यूसर के ऊपर छेड़छाड़ के आरोप भी लगा चुकी हैं और उन्होंने राधे मां के ऊपर भी की तरह के आरोप लगाए थे. वे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी न्यूड तस्वीरें भी पोस्ट करती रही हैं. देखना दिलचस्प होगा कि वह बिग बॉस के घर किस तरह पेश आती हैं. क्या उनका बोल्ड अंदाज यहां भा कायम रहेगा?

VIDEO: टीम 'जुड़वां 2' से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com