विज्ञापन
Story ProgressBack

17 साल पहले 'बिदाई' की रागिनी ने मासूम चेहरे से जीता था दिल, अब बदला लुक तो फैन्स भी रह गए हैरान

पारुल चौहान को बिदाई सीरियल में काफी पसंद किया गया था. तब रागिनी उर्फ़ पारुल बहुत मासूम नजर आती थीं. लेकिन अब लेटेस्ट फोटो में इस एक्ट्रेस को लोग पहचान नहीं पा रहे हैं.

Read Time: 2 mins
17 साल पहले 'बिदाई' की रागिनी ने मासूम चेहरे से जीता था दिल, अब बदला लुक तो फैन्स भी रह गए हैरान
बिदाई सीरियल की एक्ट्रेस रागीबी की लेटेस्ट फोटो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी पर आने वाला शो सपना बाबुल का...बिदाई तो आपको जरूर याद होगा. इस शो में एक प्यारी एक्ट्रेस नजर आईं थीं, जिनका नाम है पारुल चौहान. नाम सुनकर उनका चेहरा आपको जरूर याद आ गया होगा, जो अपनी अलहदा सी लुक के लिए खूब चर्चित हुई थीं. आमतौर पर टीवी या फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस को खिला निखरा देखने की एक लाइन तय हो चुकी है. पारुल चौहान ने अपनी एक्टिंग के दम पर इस लाइन को पार कर एक अलग पहचान बनाने की कोशिश की थी. इस शो को खत्म हुए समय बीत चुका है और समय के साथ पारुल चौहान के लुक्स भी काफी चेंज हो चुके हैं.

अब ऐसी दिखती हैं रागिनी

पारुल चौहान फिलहाल किसी टीवी सो में एक्टिव न हों लेकिन सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से रूबरू होना कभी नहीं भूलती हैं. नए नए फोटोज और वीडियोज शेयर कर वो हमेशा फैन्स से जुड़ी ही रहती हैं. अब उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देखकर उनके फैन्स भी हैरान रह जाते हैं. पारुल चौहान की लेटेस्ट तस्वीरों में उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन नजर आ रहा है. आपको अब तक सपना बाबुल का...में दिखी पतली दुबली सी पारुल चौहान याद होंगी. लेकिन उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर आपको ये अंदाजा हो जाएगा कि पारुल चौहान अब खासी सिजलिंग और ग्लैमरस सी नजर आती हैं. साथ ही उनका लुक काफी मॉर्डन भी लगता है.

इन शोज आ चुकी हैं नजर

टीवी की दुनिया में पारुल चौहान की खास पहचान बनी थी शो सपना बाबुल का... बिदाई शो से ही. इसके बाद भी वो कुछ शोज में नजर आई थीं. ये शो आया था साल 2007 में, जिसके जरिए वो हिंदुस्तान के अधिकांश घरों में पहचान बनाने में कामयाब रही थीं. इसके बाद पारुल चौहान साल 2009 में झलक दिखला जा के सीजन 3 में भी बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दीं. इसके अलावा उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है, अमृत मंथन, रिश्तों से बड़ी प्रथा, पुनर्विवाह, मेरी आशिकी तुमसे ही जैसे शोज में काम किया. जिसमें उनका रोल काफी दमदार रहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अनुपमा के इस एक्टर साथ बचपन में हुई थी छेड़छाड़, एक डॉक्टर ने की थी जबरदस्ती करने की कोशिश
17 साल पहले 'बिदाई' की रागिनी ने मासूम चेहरे से जीता था दिल, अब बदला लुक तो फैन्स भी रह गए हैरान
मुनव्वर फारूकी ने की दूसरी शादी, जानें कौन हैं नई बेगम महजबीन कोटवाला
Next Article
मुनव्वर फारूकी ने की दूसरी शादी, जानें कौन हैं नई बेगम महजबीन कोटवाला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;