विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2018

भाबी जी घर पर हैं: गोरी मेम ने तिवारी को मारी अंखियों से गोली, Video Viral

वीडियो में गोरी मेम उर्फ अनिता भाभी और तिवारी दोनों ही रेट्रो अंदाज में थिरकते दिखाई दे रहे हैं....

भाबी जी घर पर हैं: गोरी मेम ने तिवारी को मारी अंखियों से गोली, Video Viral
सौम्या टंडन और रोहिताश गौड़ का डांस.
नई दिल्ली: इंडिया के पॉपुलर शो 'भाबी जी घर पर हैं!' में आए दिन कुछ न कुछ मसाला दर्शकों के लिए परोसा जाता है. जल्द ही स्टार्स आपको गोविंदा और रवीना टंडन के स्टाइल में नजर आएंगे. अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने शो का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश गौड़ के साथ जमकर थिरकती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इनका वीडियो वायरल हो गया है.

Women's Day पर बोलीं 'अनिता भाभी', बचपन से महिलाओं की इज्जत करना नहीं सिखाया जाता...

वीडियो में अनिता भाभी उर्फ गोरी मेम और तिवारी दोनों ही रेट्रो अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. अनिता भाभी बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और तिवारी मस्तमौला अभिनेता गोविंदा के स्टाइल में दिख रहे हैं. दोनों स्टार्स गोविंदा-रवीना की फिल्म 'दूल्हे राजा (1998)' के गाने अंखियों से गोली मारे पर थिरकते दिख रहे हैं.

Unseen Photo: कॉलेज के दिनों में ऐसी दिखती थीं टीवी की 'गोरी मेम'
 
 

Our craziness. Govinda and Raveena apologies to even attempt this song.

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

वीडियो पोस्ट करते हुए सौम्या ने लिखा, "हमारा पागलपन... गोविंदा और रवीना के गाने पर प्रयास करने के लिए क्षमा चाहते हैं."
 
 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

Shocking! Bigg Boss 11 जीतने के बाद शिल्पा शिंदे ने कह दिया TV से अलविदा, जानें असली वजह...

मालूम हो कि, मॉडल, एक्‍ट्रेस और टीवी होस्‍ट सौम्‍या टंडन का जन्‍म 3 नवंबर, 1984 को मध्‍य प्रदेश के भोपाल शहर में हुआ. साल 2006 में सौम्या ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 'ऐसा देश है मेरा' के जरिए की थी. इसमें उन्होंने रस्टी देओल का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्‍होंने 'मेरी आवाज को मिल गई रोशनी' में अभिनय किया. इसके अलावा वे 'कॉमेडी सर्कस के तानसेन', 'मल्लिका-ए-किचन ऑन एयर' और 'डांस इंडिया डांस' जैसे सीरिलयों को भी होस्‍ट कर चुकी हैं. छोटे पर्दे पर सुपरहिट शो 'भाबीजी घर पर हैं' के जरिए घर-घर में अनिता नारायण मिश्रा का किरदार निभाकर मशहूर हुईं सौम्‍या टंडन, आज टीवी की सबसे पॉपलुर बहुओं में गिनी जाती हैं.

VIDEO: अरमान मलिक से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com