सोशल मीडिया पर इन दिनों 'बसपन का प्यार' (Baspan Ka Pyaar) गाना छाया हुआ है. इस गाने को गाकर छत्तीसगढ़ के सुकमा के रहने वाले सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) रातोंरात लोकप्रिय हो गए हैं. हर जगह उन्हीं की डिमांड है. बीते दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भी उनका वीडियो वायरल हुआ था. अब सहदेव दिर्दो का काफिला 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) के मंच पर जा पहुंचा है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शो के कंटेस्टेंट और जजों के साथ नजर आ रहे हैं.
'बसपन का प्यार' (Baspan Ka Pyaar) सिंगर सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) के वीडियो को वूम्पला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सभी लोग 'बसपन का प्यार' गाने पर झूम रहे हैं और सहदेव को एप्रिशिएट कर रहे हैं. सहदेव दिर्दो इंडियन आइडल के आगामी एपिसोड में दिखाई देंगे. खबर है कि सहदेव कंटेस्टेंट पवनदीप राजन के साथ भी परफॉर्म करेंगे.
सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) का अब बादशाह के साथ भी सॉन्ग रिलीज होने वाला है. बादशाह ने उनके साथ एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि 'बसपन का प्यार' (Baspan Ka Pyaar) गाने पर बॉलीवुड सेलेब्स भी कई रील बना चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं