विज्ञापन

बंदिनी की संतू बनी दुल्हनिया, लाल जोड़े- गले में मंगलसूत्र पहने आसिया काजी का पहला वेडिंग फोटो वायरल, दिव्यांका त्रिपाठी भी आईं नजर

बंदिनी सीरियल से फेमस हुईं एक्ट्रेस आसिया काजी ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड गुलशन नैन से शादी की है, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

बंदिनी की संतू बनी दुल्हनिया, लाल जोड़े- गले में मंगलसूत्र पहने आसिया काजी का पहला वेडिंग फोटो वायरल, दिव्यांका त्रिपाठी भी आईं नजर
बंदिनी एक्ट्रेस आसिया काजी ने की शादी की पहली फोटो शेयर
नई दिल्ली:

बंदिनी सीरियल की संतू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आसिया काजी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गुलशन नैन से शादी कर ली है. उन्होंने अपने फैंस को यह गुड न्यूज इंस्टाग्राम पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए दीं, जिसमें वह ब्राइडल लुक में लाल जोड़ा और मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी पति विवेक दहिया के साथ शादी में शामिल हुई, जिसकी झलक उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों के जरिए दिखाई है. 

आसिया काजी ने इंस्टाग्राम पर शादी की पहली तस्वीरों के साथ लिखा, यहां से हमेशा के लिए शुरुआत है. फोटो में एक्ट्रेस लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जबकि उनके पति ब्लैक कलर की शेरवानी में नजर आ रही हैं. इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ने हार्ट इमोजी शेयर कर बधाई दी है. 

गौरतलब है कि दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के अलावा किश्वर मर्चेंट, सुप्रिया शुक्ला, जिया मुस्तफा, हितेश भारद्वाज और शार्दुल पंडित इस शादी में शामिल हुए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो आसिया काजी, धर्म पत्नी, हिटलर दीदी, बालिका वधू, बंदिना जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: