विज्ञापन

बालवीर एक्टर देव जोशी ने रचाई शादी, महाशिवरात्रि पर दिखाई शादी के बाद पहले दिन की झलक

बालवीर शो फेम एक्टर देव जोशी ने शादी के बाद पहली शिवरात्रि पर वाइफ के साथ खूबसूरत फोटो शेयर की है.

बालवीर एक्टर देव जोशी ने रचाई शादी, महाशिवरात्रि पर दिखाई शादी के बाद पहले दिन की झलक
बालवीर फेम एक्टर देव जोशी ने शादी के बाद किया पहला पोस्ट
नई दिल्ली:

टीवी एक्टर देव जोशी, जिन्हें पॉपुलर शो बालवीर के लिए जाना जाता है. उन्होंने नेपाल में गर्लफ्रेंड आरती से शादी कर ली है. कपल की शादी 25 फरवरी को फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में हुई. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गुड न्यूज का ऐलान करते हुए खूबसूरत वेडिंग तस्वीरें शेयर की, जिसमें  कपल वेडिंग आउटफिट में पोज देते हुए नजर आ रहा है. इस पोस्ट के साथ देव जोशी ने कैप्शन में लिखा, अहं त्वदस्मि मदसि त्वम् ! में तुझसे और तू मुझसे. 25/2/25 वो दिन, जो हमेशा याद रहेगा. 

इन तस्वीरों को देख सेलेब्स और फैंस ने कपल को बधाई दी है. इसके अलावा अपनी शादीशुदा जिंदगी की झलक देव जोशी ने नए पोस्ट में भी दिखाई, जिसमें एक्टर शादी के बाद अपनी वाइफ का हाथ थामे मंदिर के बाहर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर एक्टर ने शिवरात्रि के मौके पर पोस्ट की है. 

कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव! महाशिवरात्रि की अनेक शुभकामनाएं. महाशिवरात्रि का यह दिन हमारे लिए बहुत खास हैं. माता पिता की पहली मुलाक़ात, और हमारी शादी के पहले दिन का यह महाशिवरात्रि का अवसर साक्षी हैं! ॐ उमा महेश्वराय नमः. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: