विज्ञापन

सलमान खान के बिग बॉस को अशनीर ग्रोवर के राइज ऐंड फॉल ने छोड़ा पीछे? जानें सच

धनाश्री वर्मा, पवन सिंह, अनाया बांगर और कीकू शारदा का शो राइज ऐंड फॉल सुर्खियों में हैं. इसको अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं. लेकिन ये शो सलमान खान के बिग बॉस ओटीटी से आगे निकल गया है. जानें कैसे?

सलमान खान के बिग बॉस को अशनीर ग्रोवर के राइज ऐंड फॉल ने छोड़ा पीछे? जानें सच
जानें अशनीर ग्रोवर ने कहां दी सलमान खान को टक्कर
नई दिल्ली:

बिग बॉस छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शो है. ये शो अपने कंटेस्टेंट्स को लेकर तो चर्चा में रहता ही है. सलमान खान जब वीकएंड का वार लेकर आते हैं तो देखने वालों की भीड़ और बढ़ जाती है. अब हमें तो ऐसा लगता है कि शो की फैन फॉलोइंग और व्यूअरशिप इतनी गजब है तो फिर टीआरपी भी छप्पड़फाड़ होगी लेकिन ऐसा नहीं है. इस शो की टक्कर में एक दूसरी रियलिटी शो उतर आया है. इस शो ने टीआरपी के मामले में सलमान खान के शो को तगड़ी टक्कर दी है. हम बात कर रहे हैं अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल की. इस शो को अशनीर ग्रोवर होस्ट करते हैं और ये शो टीआरपी रेटिंग्स में काफी अच्छा कर रहा है. लेकिन एक मामले में ये शो सलमान खान के बिग बॉस को पीछे छोड़ चुका है. आइए जानते हैं क्या है ये मामला...

सलमान खान के बिग बॉस को किसने छोड़ा पीछे?

कोईमोई डॉट कॉम के मुताबिक, राइज ऐंड फॉल ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को पीछे छोड़ दिया है. बिग बॉस ओटीटी के सिर्फ इसी सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था. इसको पहले हफ्ते में 2.4 मिलियन (24 लाख) व्यूज मिले थे. जबकि अशनीर ग्रोवर के राइज ऐंड फॉल को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर 3.8 मिलियन (38 लाख) व्यूज मिले हैं. 

अशनीर ग्रोवर का राइस ऐंड फॉल

अशनीर ग्रोवर वाला शो अभी एक हफ्ता पहले ही शुरू हुआ है और ये बिग बॉस को कड़ी टक्कर दे रहा है. शो ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा है और ये शो ऑनलाइन शोज की टीआरपी में सबपर भारी पड़ा है. कंटेस्टेंट्स की बात करें तो राइज एंड फॉल के कंटेस्टेंट्स में कीकू शारदा, धनाश्री वर्मा, अर्जुन बिजलानी और भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपना दमखम दिखा रहे हैं. वहीं बिग बॉस-19 में सलमान खान और हर वीकएंड के वार पर कंटेस्टेंट्स को वेकअप कॉल देकर जगा रहे हैं लेकिन कंटेस्टेंट हैं कि बस प्लानिंग ही किए जा रहे हैं करके कुछ दिखा नहीं रहे.

अशनीर ग्रोवर ने खुद कहा नंबर-1 चल रहा शो

शो के होस्ट अशनीर ने वीकएंड का पावर प्ले में कंटेस्टेंट्स को खुद ये गुड न्यूज दी. उन्होंने कहा, हमारे स्पॉन्सर बढ़ रहे हैं. इसका मतलब ये है कि पैसे ज्यादा आ रहे हैं. पैसे ज्यादा कब आते हैं जब शो चल रहा होता है. हम पिछले हफ्ते नंबर वन शो बने. अशनीर ने पवन सिंह को हाई टीआरपी का क्रेडिट दिया. बता दें कि जबसे ये शो शुरू हुआ है इसकी तुलना बिग बॉस से की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com