विज्ञापन

मैं कुछ भी ऐसा नहीं करूंगी जो तुम्हें ठेस पहुंचाए... आरती सिंह ने पति दीपक चौहान के लिए लिखा लंबा मैसेज

Arti Singh long message for her husband Deepak Chauhan : शादी के एक साल बाद गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि उन्होंने क्यों दीपक चौहान को अपना जीवनसाथी चुना. 

मैं कुछ भी ऐसा नहीं करूंगी जो तुम्हें ठेस पहुंचाए... आरती सिंह ने पति दीपक चौहान के लिए लिखा लंबा मैसेज
आरती सिंह ने पति दीपक चौहान के साथ शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने सोशल मीडिया पर पति दीपक चौहान के लिए एक भावुक नोट साझा किया, जिसमें अभिनेत्री ने बताया कि दीपक चौहान को उन्होंने पति के रूप में क्यों चुना है. 'मायका' फेम अभिनेत्री ने अपने और पति दीपक के साथ बिताए पलों को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की  और इसके जरिए बताया कि उन्होंने दीपक को अपने पति के रूप में क्यों चुना. उन्होंने पिछले कुछ सालों में मिले प्यार, समर्थन और साथ के लिए आभार व्यक्त किया.

एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, "24 जुलाई 2023, रात 10:43 बजे, दीपक चौहान का पहला मैसेज आया. अगले दिन, 25 जुलाई की सुबह, मैंने जवाब दिया, ‘सोरी, मैं सो रही थी' ये पहली और आखिरी बार था जब मैंने माफी मांगी, क्योंकि माफी मांगने से ज्यादा मैं अपनी गलतियों को सुधारने में विश्वास रखती हूं. यह सफर हमें दो साल बाद यहां ले आया. मैं आभारी हूं. बस एक गुजारिश है, कभी उन चीजों पर हंसने या जबरदस्ती प्रभावित होने की जरूरत नहीं जो आपको पसंद नहीं. लोग पति-पत्नी के जोक्स भेजते हैं, लेकिन मैंने तुम्हें चुना क्योंकि तुम अलग हो. मैंने तुममें वो देखा जो बाकी दुनिया में नहीं था. मैं वादा करती हूं कि मैं कुछ भी ऐसा नहीं करूंगी जो तुम्हें ठेस पहुंचाए. तुम भी ये वादा करो.”

तस्वीरों में, कपल कैमरे के सामने अलग-अलग तरह के पोज देते दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में, दीपक और आरती एक-दूसरे को देखते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं. उत्तराखंड के पवित्र त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा शादी करके उन्होंने फिर से 7 वचनों को पूरा किया.

आरती सिंह 25 अप्रैल को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ विवाह बंधन में बंध गईं थी. वहीं, इस जोड़े ने शादी के 1 साल पूरे होने पर उत्तराखंड के पवित्र त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा शादी की, दोनों ने फिर प्रतिज्ञाएं दोहराकर अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई थी.

पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ इस अवसर पर अभिनेत्री ने फेरे लिए और वरमाला का आदान-प्रदान किया, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थी. अपनी पहली सालगिरह के उपलक्ष्य में, आरती ने एक भावुक वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में लिखा था, "पहली सालगिरह मुबारक हो, हर चीज के लिए शुक्रिया. दीपक चौहान." 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com