विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2021

अर्जुन बिजलानी ने बेटे संग बादशाह के 'बावला' सॉन्ग पर किया डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

जाने माने एंकर और अभिनेता अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बेटे साथ बादशाह के 'बावला' सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

अर्जुन बिजलानी ने बेटे संग बादशाह के 'बावला' सॉन्ग पर किया डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
अर्जुन बिजलानी का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

जाने माने एंकर और अभिनेता अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर अर्जुन के डांस वीडियो भी खूब धमाल मचाते दिखाई दे रहे हैं. अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) भी फैन्स के साथ अपनी हर गतिविधि शेयर करते नजर आते हैं. हालही में उन्हें श्वेता तिवारी के साथ डांस करते देखा गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब उन्होंने अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बेटे संग बादशाह के सॉन्ग 'बावला' पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.

बेटे संग 'बावला' सॉन्ग पर किया डांस

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अर्जुन अपने 6 साल के बेटे अयान के साथ बादशाह के फेमस 'बावला' सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं. वीडियो में अर्जुन अपने बेटे को डांस स्टेप सिखाने की कोशिश करते है लेकिन अयान तो अपने ही स्टाइल में डांस कर रहे होते हैं. जिसे देख अर्जुन भी उनके साथ ताल से ताल मिलाने लगते हैं. बाप बेटे का ये खूबसूरत सा वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. उनके इस वीडियो को अब तक  225 हजार लाइक और 1,865 कमेंट आ चुके हैं.

खिलाड़ी सीजन 11 में आ रहे हैं नजर

आपको बता दें कि अर्जुन बिजलानी जाने माने टीवी एक्टर और एंकर हैं. इन दिनों वे खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 को लेकर लाइमलाइट में आए हैं. इसके अलावा वे बिग बॉस के ओटीटी के लॉन्च में भी नजर आए थे. अर्जुन की करण वाही के साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस भी देखी गई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com