विज्ञापन
This Article is From May 01, 2024

अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली BJP में शामिल, देखें पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या क्या कहा

स्टार प्लस के शो अनुपमा की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली बीजेपी में शामिल हो गई हैं. यहां देखें पार्टी जॉइन करने के बाद क्या बोलीं रुपाली.

अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली BJP में शामिल, देखें पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या क्या कहा
BJP में शामिल हुईं रुपाली गांगुली
नई दिल्ली:

स्टार प्लस के शो अनुपमा से घर घर की फेवरेट बन चुकीं रुपाली गांगुली बीजेपी में शामिल हो गई हैं. रुपाली ने राजनीति में एंट्री की खबर विनोद तावड़े और अनिल बलूनी के साथ की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस  में दी. हालांकि उन्होंने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि वह 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं. भाजपा में शामिल होने के बाद रुपाली ने मीडिया से बातचीत के दौरान राजनीति में एंट्री की वजह भी बताई. रुपाली ने कहा, महाकाल और माता रानी का आशीर्वाद है कि मैं अपनी कला के जरिए कई लोगों से मिलती रहती हूं. जब मैं ये विकास का महायज्ञ देखती हूं तो मुझे लगता है कि क्यों ना मैं भी इससे भाग लूं...तो मैं यहां आ गई ताकि मैं किसी तरह मोदी के बताए रास्ते पर चलूं और किसी तरह देश सेवा में लगूं...तो मुझे आप सबका आशीर्वाद चाहिए और साथ चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही करूं और अच्छा कर सकूं.

रुपाली बोली पीएम की फैन रही हूं 

रुपाली ने कहा, मैं यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझे बहुत प्रभावित किया है. मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं. भाजपा बहुत अच्छा काम कर रही हू और इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुई हूं. मैं पार्टी की आभारी हूं. बता दें कि रुपाली के बीजेपी में शामिल होने की खबर से सभी हैरान हैं. ज्यादातर फैन्स उनसे चुनावी मैदान में उतरने की सलाह देते दिखे. लोगों का कहना था कि रुपाली अगर चुनावी मैदान में उतरें तो जीत हासिल कर सकती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com