![अनुपमा-अनुज का बढ़ेगा एक और दुश्मन, बंटवारे बाद समझ आई समर को परिवार की अहमियत, फैंस कहेंगे- अब क्या आगे क्या... अनुपमा-अनुज का बढ़ेगा एक और दुश्मन, बंटवारे बाद समझ आई समर को परिवार की अहमियत, फैंस कहेंगे- अब क्या आगे क्या...](https://c.ndtvimg.com/2023-08/b7ed67rg_anupama_625x300_18_August_23.jpg?downsize=773:435)
सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां शाह हाउस में समर और डिंपी अलग बंटवारा करके रह रहे है. जबकि शाह हाउस में अंकुश के नाजायज बेटे रोमिल के आने से अनुपमा और अनुज की जिंदगी में भूचाल आया हुआ है. वहीं अब उनकी लाइफ में एक और आफत आने वाली है, जो होगी पाखी और अधिक की मैरिड लाइफ. हालांकि अनुपमा में अपकमिंग एपिसोड में एक और बात अच्छी होने वाली है, जिसे देखकर फैंस कहेंगे अब आगे क्या होने वाला है. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में समर को अपनी गलती का एहसास होगा और वह शाह फैमिली से बात करता हुआ दिखेगा. इसे देखकर डिंपी काफी नाराज होगी. लेकिन वह समर के दिमाग में गलतफहमी डालने की कोशिश करेगी. हालांकि समर इसके कारण अपने परिवार के खिलाफ जाएगा या नहीं.
इसके अलावा अनुपमा सीरियल में अनुज की अंकुश के बेटे रोमिल से लड़ाई बड़ी होने वाली है क्योंकि अपकमिंग एपिसोड में वह अनुज-अनुपमा से बदला लेने की ठानेगा. वहीं बरखा और अधिक इस बात का फायदा उठाते नजर आएंगे और अनुज अनुपमा के खिलाफ चाल चलेंगे.
गौरतलब है कि हाल ही में सीरियल का नया प्रोमो सामने आया था, जिमसें अनुपमा पाखी को अधिक द्वारा की गई घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कहेगी. हालांकि पाखी नहीं समझेगी. लेकिन अनुपमा उसे समझाने की ठानेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं