विज्ञापन

वनराज शाह की फिर होगी टीवी पर वापसी! अनुपमा नहीं इस शो में दिखेगा नया अंदाज, फैंस बोले- हम तो जरुर देखेंगे

अनुपमा में वनराज बनकर सालों तक फैंस को एंटरटेन करने वाले सुधांशु ने अनुपमा को छोड़ने के बाद जबरदस्त कमबैक किया है. नए शो में वो ज्यादा स्टाइलिश और एनर्जेटिक दिखाई देंगे.

वनराज शाह की फिर होगी टीवी पर वापसी! अनुपमा नहीं इस शो में दिखेगा नया अंदाज, फैंस बोले- हम तो जरुर देखेंगे
vanraj shah Come Back: अनोखे अंदाज में कमबैक कर रहा है अनुपमा का वनराज शाह
नई दिल्ली:

मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा में वनराज का रोल निभाकर घर घर में पहचान बनाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे टीवी पर जबरदस्त कमबैक कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले ही साल सुधांशु ने अनुपमा सीरियल को छोड़कर अपने फैंस को चौंका दिया था. कहा जा रहा है कि सुधांशु इस सीरियल को काफी सालों से कर रहे थे औऱ उनको लग रहा था कि अब सीरियल में उनके लिए कुछ खास नहीं बचा है. ऐसे में अपने करियर को नया मोड़ देने के लिए सुधांशु ने अनुपमा सीरियल को बाय बाय कह दिया था. कई दिनों तक सुधांशु के बारे में कोई खबर नहीं आई लेकिन अब उनके कमबैक की खबर ने उनके फैंस को उत्साहित कर दिया है.

खबर है कि सुधांशु पांडे ने टीवी पर कमबैक करने वाले है और वो जल्द ही टीवी शो वागले की दुनिया में नजर आएंगे. इस शो में उनके किरदार का नाम रॉकी होगा और अपने नाम की तरह की सुधांशु इस सीरियल में रॉकिंग परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं.

कहा जा रहा है कि वागले की दुनिया में एंट्री करने वाला रॉकी अपने हाव भाव और स्टाइल से मेन कैरेक्टर राजेश के मन में जलन पैदा करेगा. रॉकी ऐसा रॉक्स्टार है जिसका कंसर्ट मिस होने पर सखी के साथ साथ अथर्व भी काफी दुखी फील करेगा. रॉकी वागले के परिवार में वंदना के जरिए एंट्री मारेगा क्योंकि वंदना उसके कॉलेज की दोस्त है.

आपको बता दें कि वागले की दुनिया में एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी अपने रोल से लोगों को दीवाना बना रही हैं. ऐसे में सुधांशु की जबरदस्त एंट्री कई नए ट्विस्ट लेकर आएगी. सुधांशु के लिए ये रोल इसलिए भी अहम होगा क्योंकि अनुपमा से अलग इस शो में वो यंग दिख रहे हैं. उनकी एनर्जी और स्टाइल इस शो में जान डाल देगा. हालांकि सुधांशु टीवी पर एक्टिव हैं लेकिन वो बॉलीवुड में भी अच्छा काम कर चुके हैं. उन्हें राधे,जर्सी, बाईपास रोड जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: