अपने काम में परफेक्ट होना गलत नहीं है, लेकिन अपने काम के साथ प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाए रखना भी बहुत जरूरी है. शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ‘भाबीजी घर पर है' में अंगूरी के किरदार में देखी जाती हैं. कुछ ही समय में उन्होंने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाने को लेकर बात की है और इस दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बताया है. इतनी सहजता से अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) का अहम किरदार निभाने वालीं शुभांगी (Shubhangi Atre) ने ऑन द स्पॉट सुधार करने की अहमियत बताई.
शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre Instagram) ने कहा, “कई बार ऐसा होता है कि मैं शूटिंग पर होती हूं और वहां मुझे पता चलता है कि अंगूरी कुछ बेहद ही मजेदार बोलने वाली है. मैं अपने आप ही उसकी तरह सोचना शुरू कर देती हूं और सारी चीजें होती चली जाती हैं. इससे न केवल मुझे अपने तरीके से सोचने का मौका मिलता है, बल्कि अपनी तरफ से इनपुट भी दे पाती हूं. इससे अंगूरी का मेरा किरदार स्वाभाविक नजर आता है”. एक्ट्रेस ने बताया कि किरदार को पर्सनल टच देने के लिये उनके पास 600 से भी ज्यादा खुद के झुमकों का कलेक्शन है. वे इन सभी झुमकों को पर्दे पर पहन चुकी हैं.
इतनी व्यस्त होने के बावजूद शुभांगी (Shubhangi Atre) अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं और कभी योग करना नहीं भूलतीं. इस बारे में बात करते हुए वे कहती हैं, 'यदि मेरा शरीर स्वस्थ महसूस नहीं कर रहा तो स्वाभाविक सी बात है उसका असर मेरी परफॉरमेंस पर भी पड़ेगा, इसलिए मैं अपने रोजमर्रा के कामों का तनाव दूर करने के लिये योगा करना नहीं भूलती. इसके साथ ही मुझे खुद के साथ भी समय बिताना पसंद है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं