विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2024

KBC 16 के इस कंटेस्टेंट की कहानी सुन इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, कर दिया बिग बी ने ये वादा

कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में बहन और मां के लिए शौचालय बनवाने का सपना लेकर आए कंटेस्टेंट की मदद के लिए अमिताभ बच्चन ने हाथ आगे बढ़ाया है.

KBC 16 के इस कंटेस्टेंट की कहानी सुन इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, कर दिया बिग बी ने ये वादा
KBC: कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट को बिग बी ने किया शौचालय बनवाने का वादा
नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati latest episode: कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन शुरू हो चुका है, जिसमें एक बार फिर अमिताभ बच्चन होस्ट करते हुए दिख रहे हैं. इसी बीच लेटेस्ट एपिसोड में वह एक कंटेस्टेंट की कहानी सुन इमोशनल होते हुए नजर आए, जो कि अपने घर में बहन और मां के लिए एक शौचालय बनवाना चाहता है. इस पर खुद बिग बी ने वादा करते हुए शौचालय बनवाने का वादा किया और गांव में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कंटेस्टें की तारीफ की, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

कौन बनेगा करोड़पति 16 के कंटेस्टेंट ने सुनाया सपना

दरअसल, अगाई के 25 साल के छात्र और पार्ट टाइम शिक्षक जयंत दुले ने शो में अपनी बहन शिखा के साथ पहुंचे थे. वहीं फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतने के बाद जयंत ने अपने सपने का खुलासा किया और बताया कि वह अपनी बहन और मां के लिए एक बाथरूम बनवाना चाहते हैं. 

उन्होंने कहा, मेरी मम्मी को तो आदत हो गई है पर मेरी छोटी बहन तलाबों में नहाती है तो बहुत शर्मिंदगी होती है कि उसका बड़ा भाई हो कर मैं उसके लिए कुछ नहीं कर सकता. इस बात को सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा, जयंत आपकी बात सुन कर दुख होता है, आश्चर्य भी होता है कि हमारे भारतवर्ष में कुछ स्थान ऐसे भी है वहां पर जो आम सुविधाएं है सबके लिए वो नही है. 

आगे उन्होंने वादा करते हुए कहा, लेकिन जो बात आपने कही कि आपकी बहन और माता जी को खुले में नहाना पड़ता है, ये बहुत ही दर्दनाक बात है. शर्मनाक भी है. वहीं खर्चा पूछते हुए बिग बी ने कहा, 40-50 हजार में हो जाएगा. तो भाईसाहम आज यहां से निश्चिंत हो कर जाइएगा. क्योंकि आप भले ही कितना ही जीते या ना जीते. हम अपनी ओर से देखेंगे कि कम से कम आपके घर में एक शौचालय अवश्य बनवाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: