फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबरें आ रही हैं. बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन के बाद अब टीवी की जानी-मानी हस्ती सचिन कुमार का निधन हो गया है. सचिन कुमार बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के कजन भाई हैं. सचिन कुमार (Sachin Kumar) को 'कहानी घर-घर की (Kahaani Ghar Ghar Ki)' में उनके काम को लेकर खूब याद किया जाता है. बता दें, सचिन कुमार का उनके घर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. यह घटना शुक्रवार को हुई. वहीं, टीवी कलाकार लगातार सचिन कुमार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
An actor young boy #sachinkumar no more pic.twitter.com/fnbqrtfq94
— Dolly D Bindra (@DollyBindra) May 16, 2020
आखिरी बार सचिन कुमार (Sachin Kumar) सीरियल 'लज्जा' में निगेटिव किरदार निभाते नजर आए थे. इस खबर की पुष्टि करते हुए राकेश पॉल (Rakesh Paul) ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "हां, इस खबर को शेयर करते हुए दिल टूट रहा है, लेकिन यह खबर सच है. जब तब मुझे उनके निधन के बारे में पता चला, तब तक उन्हें श्मशान ले जाया जा चुका था, जिसके कारण मैं उन्हें आखिरी बार नहीं देख पाया. मुझे पता चला कि वह रात में सोने चले गए थे, जब अगली सुबह उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उन पैरेंट्स परेशान हो गए. "
राकेश पॉल ने आगे कहा, "जब उनके पैरेंट्स ने दूसरी चाबी से कमरे का लॉक खोला, तो वह गुजर चुके थे. उनका निधन देर रात या सुबह को हुआ होगा." बता दें, सचिन कुमार बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के कजन भाई थे, वह उनके काफी करीब भी थे. वहीं, बिग बॉस में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने भी सचिन कुमार के निधन पर शोक जताया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं